सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि सिर पर चुन्नी लपेटी हुई है। हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'Ramadan Kareem. चलिए दुआ करते हैं, सुरक्षा के लिए दुआ करे हैं।' #FirstRoza #Positivity #WeShallGetThruThis.