'कसौटी जिंदगी' की एक्ट्रेस ने रखा रोजा, लोगों के लिए मांगी ये दुआ PHOTOS

Published : Apr 25, 2020, 02:25 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 02:56 PM IST

मुंबई. रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है। टीवी और फिल्मी सितारे फैंस को रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं। इसके साथ ही स्टार्स भी एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर ही रोजे की मुबारकबाद दे रहे हैं। ऐसे में हिना खान ने भी रोजा रखा हुआ है। इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 

PREV
18
'कसौटी जिंदगी' की एक्ट्रेस ने रखा रोजा, लोगों के लिए मांगी ये दुआ PHOTOS

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि सिर पर चुन्नी लपेटी हुई है। हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'Ramadan Kareem. चलिए दुआ करते हैं, सुरक्षा के लिए दुआ करे हैं।' #FirstRoza #Positivity #WeShallGetThruThis.

28

फोटोज में हिना खान येलो कलर के सूट में नजर आईं। इसमें उन्होंने मेकअप नहीं किया है फिर भी वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और स्टार्स भी उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं।

38

हिना खान के अलावा टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर सहरी के समय के कुछ फोटोज शेयर किए हैं। फोटोज में वो पति शोएब इब्राहिम संग नजर आ रही हैं।

48

रमजान में दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम, इस समय में घरवालों के साथ प्यार बांटने में लगे हुए हैं। 

58

दीपिका ने सहरी की फोटोज शेयर कर दिखाया है कि वो कैसे इस समय पति शोएब के साथ लॉकडाउन में एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडियी पर तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा,  'फर्स्ट सहरी, Ramadan vibes'.

68

दीपिका भी फोटो में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद सूट और सफेद दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। वहीं, उनके पति शोएब इब्राहिम सफेद कुर्ता और सिर पर लाल रंग का साफा बांधा हुआ है।

78

गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 के फरवरी में शादी की थी। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म DDLJ के स्टाइल में प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था, जिसके खूब चर्चे हुए थे। 
 

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories