मयूरेश ने पिछले साल सोशल मीडिया में लिखा था- पिछले कुछ वक्त से चीजें दिल को छू रही हैं! मैंने पांच साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी। मुझे अप्रैल, 1989 का वो दिन अब तक याद है, जब मेरे पेरेंट्स को ये खबर मिली कि मैं उत्तर रामायण में 'लव' का किरदार निभाने के लिए सिलेक्ट हो गया हूं।