रियल लाइफ में ऐसी दिखती है TV की सीता, 'रामायण' में आने से पहले करतीं थीं B ग्रेड फिल्मों में काम

Published : Apr 29, 2021, 11:56 AM IST

मुंबई. निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के फेमस सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) 56 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 अप्रैल, 1965 को मुंबई में हुआ था। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई से ही की। उस वक्त दीपिका 14 साल की थीं जब उन्होंने कमर्शियल ऐड में काम करना शुरू कर दिया था। उनके पिता को उनका फिल्मों में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन दीपिका की मां शुरुआत से ही बेटी का सपोर्ट करती थीं। वहीं, दीपिका ने जब रामायण साइन की थी तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। वे बेहद ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती है। इस उम्र में भी वे बेहद खूबसूरत नजर आती है और उन्होंने बहुत ही अच्छी तरीका से मेंटेन करके रखा है।

PREV
110
रियल लाइफ में ऐसी दिखती है TV की सीता, 'रामायण' में आने से पहले करतीं थीं B ग्रेड फिल्मों में काम

दीपिका को सीता का रोल आसानी से नहीं मिला था। इसके लिए करीब 25 आर्टिस्टों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट दिया था। टेस्ट में संवाद अदायगी से लेकर चेहरे के हाव-भाव, चलने फिरने के तरीकों तक पर गौर किया गया था। इस रोल ने दीपिका की जिंदगी बदल कर रख दी।

210

सीता के किरदार को निभाने के बाद वे भारत में घर-घर में पूजी जाने लगीं थी। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी हो गई थी कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें अपने घर दावत पर बुलाया। सीता का रोल निभाने के बाद चाहकर भी दीपिका माता सीता की इमेज से बाहर नहीं निकल पाईं। 

310

दीपिका ने 'रामायण' में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं।

410

इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं। 2017 में दीपिका ने गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने डायरेक्टर मनोज गिरी की फिल्म 'गालिब' में भी काम किया है।

510

दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की, जो श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला।

610

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लिया है और अब वे हसबैंड की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं। दीपिका खाली समय में पेंटिंग करती हैं। उन्हें एक्रेलिक और ऑयल पेंटिंग का शौक है।

710

रामायण के निर्माता रामानंद सागर के परिवार की बहू निशा सागर, दीपिका की क्लोज फ्रेंड हैं। हालांकि, वे राजश्री प्रोडक्शन की बड़जात्या फैमिली से संपर्क में नहीं है।

810

बता दें कि 'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये शो सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार को होता था और जब ये सीरियल प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था।

910

दीपिका बीजेपी की सांसद भी रह चुकी हैं। उन्होंने 1991 में बीजेपी के टिकट पर वड़ोदरा से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंची थीं। दीपिका ने 1994 के बाद फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था। 

1010

2019 में आई फिल्म बाला में वे नजर आई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम लीड रोल में थे। फिल्म में उन्हें यामी गौतम की मां का रोल प्ले किया था। आपको बता दें अब वे फ्रीडम फाइटर सरोजिनी नायडू की बायोपिक में दिखाई देंगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories