Published : Aug 17, 2022, 02:44 PM ISTUpdated : Aug 19, 2022, 07:46 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी (Janmashtami) देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जगह-जगह पर कई आयोजन भी होंगे। बता दें कि आमजन से लेकर सेलेब्स तक इस पर्व को पूली शिद्दत के साथ मनाता है। कई सेलेब्स तो अपने घर पर ही दही हांडी फोड़ते है। यूं तो श्रीकृष्ण के बारे में सभी लोग जानते है लेकिन इनको और करीब से जानने के लिए कई टीवी सीरियल्स भी बने है। इन्हीं में एक था रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का पॉपुलर सीरियल श्रीकृष्ण (Shri Krishna), जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए है। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए इस सीरियल में जहां श्रीकृष्ण का रोल स्वप्निल जोशी ने निभाया था तो राधा श्वेता रस्तोगी (Shweta Rastogi) बनी थी। बात श्वेता की करें तो 29 साल पहले आए इस शो में राधा का रोल कर घर-घर में पहचान बनाई थी। अब वे 49 साल की हो गई है और दिखने में बेहद ग्लैमरस है। नीचे पढ़ें जाने कैसे मिला था श्वेता रस्तोगी को श्रीकृष्ण में राधा का रोल और देखें उनकी कुछ ग्लैमरस फोटोज...
श्वेता रस्तोगी जब 20 साल थी तब उन्हें रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्ण में राधा का किरदार निभाने का मौका मिला था। हालांकि, यह रोल उन्हें आसानी से नहीं मिला था।
28
रिपोर्ट्स की मानें तो जब श्वेता रस्तोगी सीरियल के लिए ऑडिशन देने पहुंची थी तो उन्हें पहली बार में रिजेक्ट कर दिया था। श्वेता अपनी डायलॉग डिलीवरी से रामानंद सागर को इम्प्रेस नहीं कर पाई थी।
38
हालांकि, रामानंद सागर, श्वेता रस्तोगी की सादगी को भूला नहीं पा रहे थे क्योंकि उनके बाद जो भी ऑडिशन देने आया वह उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने दोबारा श्वेता को ऑडिशन देने के लिए बुलाया। और दूसरी बार में श्वेता सिलेक्ट हो गई।
48
दरअसल, दूसरी बार ऑडिशन में रामानंद सागर ने श्वेता रस्तोगी को डांस करने के लिए कहा। चूंकि श्वेता ट्रेंड डांसर थी इसलिए उन्होंने परफेक्ट डांस किया और वह राधा के रोल के लिए चुन ली गई।
58
कहा जाता है कि रामानंद सागर स्वप्निल और श्वेता को राधा-कृष्ण के गेटअप में देखकर इतने प्रभावित होते थे कि शूटिंग से पहले वह दोनों को पैर छुआ करते थे।
68
1973 में मेरठ में जन्मी श्वेता रस्तोगी अब 49 साल की हो गई है। फिलहाल वे पति के साथ मुंबई में ही रहती है। बता दें कि उन्होंने 4 साल की उम्र से सीरियलों में काम करना शुरू कर दिया था।
78
श्वेता रस्तोगी ने 1988 में आई रेखा की फिल्म खून भरी मांग से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई। फिल्मों के साथ वह टीवी सीरियलों में भी दिखाई दी।
88
उन्होंने जय हनुमान, केसर, वो रहने वाली महलों की, थोड़ी सी जमीं थोड़ा का आसमां, स्त्री तेरी यही कहानी, श्री गणेश, सिया के राम, इंटरनेट वाला लव जैसे सीरियलों में काम किया है। वह अभी भी एक्टिंग फील्ड में एक्टिव है।