जब रामायण के सेट पर लड़कियों ने लक्ष्मण को दिया था हेड मसाज तो जमकर हुई थी खिंचाई

Published : Jun 03, 2020, 09:03 AM IST

मुंबई. रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी शो से जुड़े अनसुने किस्से शेयर करते रहते हैं। अब अपनी हाल ही की पोस्ट में खुद को लेकर उन्होंने मजेदार किस्सा शेयर किया है। एक्टर ने बताया जब हेड मसाज की वजह से उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने वो वाकया भी सुनाया जब स्टेज पर उन्होंने आनन फानन में डायलॉग सुना दिया था।

PREV
16
जब रामायण के सेट पर लड़कियों ने लक्ष्मण को दिया था हेड मसाज तो जमकर हुई थी खिंचाई

सुनील लहरी ने वीड‍ियो साझा कर इन दोनों किस्सों को के बारे में बात की है। वे कहते हैं कि उनके सिर में बहुत खुजली हो रही थी और बाल बहुत खिंचे हुए लग रहे थे और बाल खुजाते हुए अपने कमरे से बाहर आए। 

26

एक्टर बताते हैं कि उनके बाजू के रूम में बड़ौदा डांस‍िंग स्कूल से लड़कियां आईं हुई थीं। वो एक सीन में डांस‍ परफॉर्मेंस के लिए बुलाई गई थीं। उन्होंने सुनील को सिर खुजाते हुए नोट‍िस किया और कहा कि आइए सर हम आपके सिर में अच्छे से तेल मालिश कर देते हैं, इससे आपको रिलैक्स फील होगा। 
 

36

यूनिट के कुछ लोगों ने यह देख लिया और पूरे सेट में बात फैला दी। दूसरे दिन जब वो सेट पर गए तो उनकी खूब टांग ख‍िंचाई हुई। रामानंद सागर साहब से लेकर स्पॉटब्वॉय तक सबने मिलकर उनके मजे लिए।
 

46

वहीं, दूसरे किस्से का जिक्र करते हुए सुनील ने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्होंने और सागर साहब ने दो-तीन दिन की छुट्टी ली। दिल्ली में आईपी स्टेडियम में स्वागत के लिए उन्हें बुलाया गया था। आमंत्रण मिनिस्टर साहब माधवराव सिंध‍िया की तरफ से था। जब वो दिल्ली आईपी स्टेड‍ियम पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। बहुत मालाएं पड़ी बहुत तारीफ हुई। 

56

उस वक्त खुद का स्वागत देखकर सुनील को पहली बार लगा कि वो भी स्टार हैं, लेकिन जब स्टेज पर उन्हें बोलने के लिए कहा गया तो उन्हें समझ नहीं आया कि क्या बोलें, तो उन्होंने जनक दरबार वाला डायलॉग सुना दिया। यह पहली बार होगा जब किसी टीवी एक्टर ने डायलॉग सुनाया होगा।
 

66

सुनील लहरी यूं ही सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं। रामायण के री-टेलीकास्ट के बाद शो में लक्ष्मण बने सुनील युवाओं के बीच भी चर्चा में हैं। वो आए दिन रामायण के सेट से कुछ ना कुछ नई बातें शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा वो अपनी तस्वीरों और फिल्मी कर‍ियर के बारे में भी बताते रहते हैं।

Recommended Stories