उस वक्त खुद का स्वागत देखकर सुनील को पहली बार लगा कि वो भी स्टार हैं, लेकिन जब स्टेज पर उन्हें बोलने के लिए कहा गया तो उन्हें समझ नहीं आया कि क्या बोलें, तो उन्होंने जनक दरबार वाला डायलॉग सुना दिया। यह पहली बार होगा जब किसी टीवी एक्टर ने डायलॉग सुनाया होगा।