जब अरुण गोविल का करियर दांव पर लगा तो वो बॉलीवुड के अलावा बंगाली और ओड़िया फिल्मों में भी काम करने लगे। काम नहीं मिलने के चलते वो इन फिल्मों के लिए राजी हुए थे। अरुण गोविल ने विक्रम बेताल, रामायण के अलावा टीवी शो 'बसेरा', 'एहसास-कहानी एक घर की', 'कैसे कहूं', 'अपराजिता', 'अंतरा', 'सांझी' जैसे शोज में काम कर चुके हैं।