कुछ महीनों पहले सुनील लहरी ने रामायण के उस सीन का जिक्र किया था, जिसमें हनुमान की लड़ाई मगरमच्छ से होती है। उन्होंने बताया- जब हनुमान जी स्नान करने जाते हैं, तब उनकी लड़ाई मगरमच्छ से होती है। इस सीन में कुछ हिस्से रियल हैं, जैसे कि जब मगरमच्छ तैरता है, लेकिन फाइट सीक्वेंस में फाइबर के बनाए मगरमच्छ का इस्तेमाल किया गया था।