Behind Scenes पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर राम सीता के साथ ऐसे सीन डिस्कस करते थे रामानंद सागर

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में 17 मई लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए 80 और 90 के दशख के सीरियलों का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है। इसी बीच लोगों को एक बार फिर रामानंद सागर की रामायण देखने का मौका मिला। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने ट्विटर ने बिहाइंड द कैमरा फोटो शेयर किया। रामायण की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे अब अन्य चैनल पर भी प्रसारित किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 12:32 PM IST / Updated: May 07 2020, 11:24 AM IST
16
Behind Scenes पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर राम सीता के साथ ऐसे सीन डिस्कस करते थे रामानंद सागर

दीपिका द्वारा शेयर फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे रामायण में सीन को समझाया जाता है। रामानंद सागर पेड के नीचे चबूतरे पर राम यानी अरुण गोविल और सीता यानी दीपिका के साथ सीन डिस्कस करते थे। 

26

शेयर की फोटो में रामानंद सागर किताब से पढ़कर दीपिका और अरुण गोविल को कुछ समझा रहे हैं। इन तीनों के पीछे लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का रोल निभाने वाले स्टार्स खड़े हुए हैं। 

36

दीपिका 'रामायण' के प्रसारण के बाद से लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। टीवी पर 'रामायण' का दोबारा प्रसारण 28 मार्च से शुरू हुआ था। 'रामायण' के खत्म होने के बाद अब उसके आगे की कड़ी 'उत्तर रामायण' दिखाया जा रहा है। 'रामायण' का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद दीपिका ने एक इमोशनल पोस्ट भी की थी।

46

रामायण के दोबारा प्रसारण के दौरान दर्शकों को लगा कि इसके कुछ हिस्से को एडिट करके दिखाया गया। ये जानकर दीपिका भी शॉक्ड रह गई। 

56

स्पॉटब्वॉय से बातचीत में दीपिका ने कहा जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैं सरप्राइज और शॉक्ड हो गई थीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोबारा इस शो को दिखाया गया है, उसे लेकर वह खुश नहीं हूं। 

66

आपको बता दें कि 'रामायण' के दोबारा टेलिकास्ट में भरत केकई मिलन, अहिरावण वध, रावण-लक्ष्मण के बीच के दृश्य, अयोध्या निवासियों द्वारा राम का स्वागत, मुकुट समारोह की तैयारी, ये सीन काट दिए गए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos