रामायण के लक्ष्मण पर बने फनी मीम्स तो सामने आया एक्टर का रिएक्शन, कही ये बात

मुंबई. कोरोना वाययरस के खिलाफ इन दिनों देशभर में मोदी सरकार ने 19 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में लोगों की मांग पर रामायण का प्रसारण फिर से किया जा रहा है। अब इसे दर्शकों का रिएक्शन मिला है। आज की डेट में रामायण दूरदर्शन को जबरदस्त टीआरपी दे रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस पर ढेरों फनी मीम्स बनाए जा रहे हैं। 
Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 12:00 PM
17
रामायण के लक्ष्मण पर बने फनी मीम्स तो सामने आया एक्टर का रिएक्शन, कही ये बात
अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी का कहना है कि उन्हें 30 साल बाद इतना अटेंशन मिल रहा है, इसलिए उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है। 
 
27
हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि उन्होंने ढेरों मीम्स देखे, जो लोगों ने उन्हें भेजे हैं। यहां तक कि उनके भाई के बच्चे भी उन्हें ये मीम्स भेजते रहते हैं। 
37
मीम्स को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है। वो इसे एन्जॉय कर रहे हैं। उनका मानना है कि आप पर मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉपुलर हो चुके होते हैं और वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
47
सुनील लहरी कहते हैं कि वो तो मीम्स का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। सुनील ने बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब भी दिया। सवाल था कि अगर उन्हें रामायण में दोबारा कोई किरदार करने का मौका मिले तो वह कौन सा होगा?
57
सुनील ने बिना वक्त लिए तुरंत जवाब दिया, 'लक्ष्मण।' वह दोबारा लक्ष्मण के किरदार को करना चाहते हैं।
67
सुनील ने कहा कि लक्ष्मण के किरदार में परफॉर्म करने के लिए बहुत से शेड्स हैं। अगर आप किसी और किरदार को देखेंगे तो उसमें उस स्तर की परफॉर्मेंस नहीं दिखती है।
 
77
फोटो सोर्स- गूगल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos