रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता हैं TV के राम, बेटे की हो चुकी शादी तो बेटी करती है नौकरी

मुंबई। 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का रोल कर फेमस हुए अरुण गोविल 61 साल के हो गए हैं। 12 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्‍मे अरुण ने एक्ट्रेस श्रीलेखा से शादी की। अरुण गोविल के 2 बच्चे हैं। बेटे का नाम अमल गोविल और बेटी का सोनिका गोविल है। बेटे अमर की शादी हो चुकी है, जबकि बेटी सोनिका पढ़ाई खत्म कर जॉब कर रही हैं। बता दें कि अरुण गोविल 8 भाई-बहनों में चौथे नंबर के हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 9:01 AM IST

17
रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता हैं TV के राम, बेटे की हो चुकी शादी तो बेटी करती है नौकरी
यहां जॉब कर रही अरुण गोविल की बेटी : सोनिका 2016 से मुंबई में 'माइंड शेयर' कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब कर रही हैं। इससे पहले वे 'GroupM', 'Maxus' जैसी कंपनी में काम कर चुकी हैं। इसके पहले वो पार्ट टाइम असिस्टेंट मीडिया मार्केटिंग मैनेजर की जॉब भी कर चुकी हैं।
27
वहीं बात अगर उनकी एजुकेशन की करें तो उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी की है। बता दें, सोनिका ट्विटर काफी एक्टिव हैं वे अक्सर अपनी एक्टिविटीज यहां शेयर करती हैं।
37
अरुण भगवान राम के रोल से इतने फेमस हो गए थे कि कई बार लोग शूटिंग के दौरान उनसे आशीर्वाद लेने सेट पर ही पहुंच जाते थे। ये बात खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। इतना ही नहीं लोग टीवी पर शो शुरू होते ही फूलों की माला चढ़ाते थे।
47
लोगों की नजरों में अरुण गोविल राम के रोल में ऐसे ढल गए कि लोग उन्हें सिर्फ राम के रोल में ही देखना पसंद करते थे। इसका परिणाम ये हुआ कि उनका एक्टिंग का करियर ही खत्म हो गया।
57
अरुण गोविल अब वे न तो टीवी पर और न ही फिल्म में नजर आते हैं। हालांकि कभी-कभी प्रोडक्शन का काम करते हैं। उन्होंने 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, जो दूरदर्शन चैनल के लिए कार्यक्रम बनाती है।
67
अरुण गोविल के बेटे की शादी में बहू को आशीर्वाद देते शत्रुघ्न सिन्हा।
77
अरुण गोविल के बेटे-बहू
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos