बातचीत के दौरान जब अरुण गोविल से पूछा गया कि राम के किरदार को जीवंत बनाने के लिए उन्होंने किस तरह की तैयारी की? तो जवाब में उन्होंने लिखा, "मैंने कोई फिल्म नहीं देखी। अपने घरों में उनकी जो तस्वीरें हैं, वही देखी थीं। उनके तमाम गुणों के आधार पर उनकी कल्पना की थी। शूटिंग से पूर्व हमने राम के लुक में फोटो निकाली थी, यह देखने के लिए कि हम कैसे दिखते हैं।"