रश्मि देसाई ने खरीदी ब्रांड न्यू कार, मुंहबोले भाई के साथ शेयर की गाड़ी की PHOTO

मुंबई। टीवी शो उतरन से घर-घर पॉपुलर हुईं रश्मि देसाई ने हाल ही में एक नई गाड़ी खरीदी है। रश्मि ने इस कार की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। रश्मि की यह ब्रैंड न्यू कार रेंज रोवर है, जिसका रंग ब्लू है। नई कार खरीदने के बाद लोग रश्मि को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रश्मि ने जो कार खरीदी है, भारत में उसकी कीमत 70 लाख से 1 करोड़ के बीच है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 4:45 PM / Updated: Sep 03 2020, 02:19 PM IST
18
रश्मि देसाई ने खरीदी ब्रांड न्यू कार, मुंहबोले भाई के साथ शेयर की गाड़ी की PHOTO

रश्मि के मुंहबोले भाई और एक्टर मृणाल जैन ने भी उन्हें बधाई दी। वहीं, रश्मि की मैनेजर और फ्रेंड निधि ने लिखा- बधाई हो रशु नई कार के लिए। तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। 

28

बता दें कि रश्मि देसाई अपनी नई गाड़ी में राइड के लिए भी गईं। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा, ये है मेरा रथ और चाय के साथ मैं खुद। फोटो में रश्मि कार के अंदर चाय लिए नजर आ रही हैं।  

38

बता दें कि रश्मि ने काफी पहले नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग की थी। हालांकि कोरोना की वजह से लॉकडाउन के चलते वे ऐसा नहीं कर पाई थीं। 

48

बिग बॉस से निकलने के बाद रश्मि मर्सिडीज कार खरीदना चाहती थीं। हालांकि बाद में उनका प्लान कैंसिल हो गया। अब रश्मि ने अपनी मनपसंद कार रेंज रोवर ली है। 

58

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 13 के बाद रश्मि 'नागिन 4' में नजर आई थीं। इसमें  रश्मि ने शलाका का रोल प्ले किया था। हालांकि लॉकडाउन की वजह से ये शो बंद हो गया। 

68

लॉकडाउन के दौरान रश्मि शॉर्ट फिल्म तमस में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उनके साथ अद्विक महाजन नजर आ चुके हैं। 

78

पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' से घर-घर में पहचान बनाने वाली 'तपस्या' यानी रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी, 1986 को गुजराती फैमिली में हुआ था। रश्मि देसाई ने 2006 में करियर शुरू किया था।

88

रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेसे में से एक हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos