अरहान ने बताया- रश्मि ने एक प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसमें मैं पार्टनर था। मैंने भी उस प्रोडक्शन हाउस में उतना ही पैसा लगाया था, जितना उसने लगाया था। अगर रश्मि मुझे साइन किए हुए चेक नहीं देती तो मैं ये पैसे निकाल ही नहीं पाता। उनसे अपनी गैरमौजूदगी में कुछ लोगों को पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी। ये सब काम से जुड़ा हुआ था। उसे इन सबकी जानकारी थी और मेरे पास ये सब क्लेम करने के लिए सबूत भी है। मुझे लग रहा है कि ये सब मुझे बदनाम करने के लिए ही किया गया है।