सामने आई Ex ब्वॉयफ्रेंड की काली करतूतों पर भड़की रश्मि देसाई, बोली अब बदला लेने का समय आ गया

Published : Apr 22, 2020, 11:58 AM ISTUpdated : Apr 24, 2020, 09:59 AM IST

मुंबई. बिग बॉस 13 से ही रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच दूरियां बढ़ गईं थीं। रश्मि ने अरहान से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। हाल ही में खबरें आई कि रश्मि जब बिग बॉस के घर में थीं तो अरहान ने उनके अकाउंट से पैसे निकाले थे। अब रश्मि का इस पर रिएक्शन आया है। एक्स ब्वॉयफ्रेंड की काली करतूतों का पता चलते ही रश्मि शॉक्ड रह गई। इस मामले में रश्मि ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर पर ही इशारा किया कि अब समय बदला लेने का है। रश्मि ने ये भी कहा है कि सच को कितना भी छुपा लो वह ज्यादा दिन तक नहीं छुपता है। वे इन दिनों काफी गुस्से में हैं।

PREV
16
सामने आई Ex ब्वॉयफ्रेंड की काली करतूतों पर भड़की रश्मि देसाई, बोली अब बदला लेने का समय आ गया

बीते दिन ही रश्मि की बैंक डीटेल सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। इसके सामने आने के बाद खुलासा हुआ कि अरहान ने रश्मि से बिना पूछे कई लाख रुपए बैंक अकाउंट से निकाल लिए हैं। जिस कारण रश्मि के फैंस के बीच मोहराम मच गया और कुछ देर में ही ये बैंक डीटेल सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई थी। इसी बीच रश्मि ने अरहान की इस हरकत पर अपनी जुबान खोल दी है। 

26

बैंक डिटेल्स की मानें तो अरहान ने रश्मि के बैंक अकाउंट से उस समय रुपए निकाले थे जब वो बिग बॉस 13 के घर में थी। शायद यही वजह है जो रश्मि  ने इस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर की है। वैसे रश्मि के ट्वीट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं। 

36

रश्मि के बाद अब अरहान भी इस मामले में कूद पड़े हैं और उनका कहना है कि ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अरहान ने कहा है कि रश्मि और मेरे बिना कोई भी ये डिटेल्स नहीं जानता था। मेरे खिलाफ ऊपर जो इल्जाम लगे है इससे साफ है कि सारे स्क्रीनशॉट्स उसने ही लीक किए है। कुछ ट्रांजेक्शन तो मेरे है ही नहीं। 

46

अरहान ने बताया- रश्मि ने एक प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसमें मैं पार्टनर था। मैंने भी उस प्रोडक्शन हाउस में उतना ही पैसा लगाया था, जितना उसने लगाया था। अगर रश्मि मुझे साइन किए हुए चेक नहीं देती तो मैं ये पैसे निकाल ही नहीं पाता। उनसे अपनी गैरमौजूदगी में कुछ लोगों को पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी। ये सब काम से जुड़ा हुआ था। उसे इन सबकी जानकारी थी और मेरे पास ये सब क्लेम करने के लिए सबूत भी है। मुझे लग रहा है कि ये सब मुझे बदनाम करने के लिए ही किया गया है। 

56

रश्मि ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। ये सब कुछ उनकी गैरमौजूदगी में किया गया है। उन्होंने बताया- जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई तो मुझे इन चीजों के बारे में पता चला। अगर मुझे ये स्क्रीनशॉट्स लीक करना होता तो मैं दो महीने का इंतजार क्यों करती ? मुझे नहीं पता है कि सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को किसने शेयर किया है?' रश्मि ने कहा कि अरहान ने उनके बैंक अकाउंट से जितने भी पैसे निकाले है, अब वो उसे लौटाने से इंकार कर रहा है।
 

66

बता दें कि अरहान बिग बॉस 13 के घर में रश्मि से शादी करने के इरादे से आया था। उसी दौरान सलमान खान ने रश्मि के सामने अरहान की पोल खोल दी थी। सलमान ने खुलासा किया था कि अरहान पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे के बाप हैं। ये बात सुनकर रश्मि हैरान रह गई थीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories