मुंबई. बिग बॉस 13 से ही रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच दूरियां बढ़ गईं थीं। रश्मि ने अरहान से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। हाल ही में खबरें आई कि रश्मि जब बिग बॉस के घर में थीं तो अरहान ने उनके अकाउंट से पैसे निकाले थे। अब रश्मि का इस पर रिएक्शन आया है। एक्स ब्वॉयफ्रेंड की काली करतूतों का पता चलते ही रश्मि शॉक्ड रह गई। इस मामले में रश्मि ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर पर ही इशारा किया कि अब समय बदला लेने का है। रश्मि ने ये भी कहा है कि सच को कितना भी छुपा लो वह ज्यादा दिन तक नहीं छुपता है। वे इन दिनों काफी गुस्से में हैं।