प्रोड्यूसर बोला- मेरी बेटी हीरोइन बनती तो मैं उसके साथ भी सोता, एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना सच

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने फैन्स के साथ व्लॉग के माध्यम से कनेक्ट होने वाली रतन ने ताजा व्लॉग में अपने स्ट्रगल के समय का किस्सा साझा किया है। उनकी मानें तो एक 60-65 साल के प्रोड्यूसर ने तो उनसे यह तक कह दिया था कि अगर उसकी बेटी फिल्मों में आती तो वह उसके साथ भी सोने में परहेज नहीं करता। पढ़िए रतन राजपूत द्वारा कास्टिंग काउच को लेकर किया गया यह डरावना खुलासा...

Gagan Gurjar | Published : Sep 23, 2022 7:10 AM IST
17
प्रोड्यूसर बोला- मेरी बेटी हीरोइन बनती तो मैं उसके साथ भी सोता, एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना सच

रतन ने ताजा व्लॉग में कहा है, "यह 2008 की बात है। मैं मुंबई में नई थी। फिर मैं चुपचाप रोती थी और डरती थी। वह 60-65 साल का आदमी था। उसने मुझसे कहा कि तुम्हे अपना लुक बदलना पड़ेगा। अपने बाल देखो, अपनी स्किन देखो, तुमने कैसे कपड़े पहने हैं। पूरा मेक ओवर करना पड़ेगा। इस पर दो से ढाई लाख रुपए का खर्च आएगा। लेकिन मुझे तुम पर लाखों रुपए क्यों खर्च करना चाहिए। तुम्हे मुझे गॉडफादर बनाना होगा। मुझे दोस्त बनना पड़ेगा।"

27

रतन के मुताबिक़, प्रोड्यूसर की बातें सुनने के बाद उन्होंने उससे कहा कि आप मेरे पिता की उम्र के हैं। मैं आपके साथ दोस्ती कैसे करूं। मैं आपका सम्मान करती हूं। आप जैसा निर्देश देंगे, मैं वैसा करूंगी। इस पर वह आदमी नाराज हो गया और बोला कि गाइड-वाइड कुछ नहीं है, यहां दोस्ती होती है। अगर तुम एक्ट्रेस बनने आई हो तो फिर ड्रामा बंद करो। थोड़ा स्मार्ट बनो। रतन के मुताबिक़, उस आदमी ने उनके साथ आधा से एक घंटे तक बात की। वह बिना सिर-पैर की बातें कर रहा था।

37

रतन आगे बताती हैं, "जब मैंने उससे कहा कि आप मेरी पिता की उम्र के हैं तो वह आदमी बोला- 'सुनो। अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो मैं उसके साथ भी सोता।' मैं यह सुनकर हैरान थी।" 

47

रतन के मुताबिक़, किसी तरह वे वहां से निकलीं। उस आदमी ने उनके साथ कुछ नहीं किया। लेकिन इस घटना का असर उन पर काफी बुरा पड़ा था। वे एक महीने तक किसी मीटिंग के लिए नहीं गई थीं। उनके कानों से धुआं निकल रहा था।

57

बकौल रतन, "इस घटना के बाद मैंने किसी फिल्म के लिए ट्राय नहीं किया। यहां तक कि आज भी मुझे लगता है कि अगर वह आदमी मुझे मिल जाए तो मैं उसके उस मुंह पर जूता मारूं, जिससे उसने अपनी बेटी के बारे में ऐसी गंदी बात की थी। सोचो वह कितना घटिया आदमी होगा। मैं इस कास्टिंग काउच को क्या कहूं? यह हैरान करने वाली घटना है। आज अगर मुझसे कोई ऐसी बात कहता है तो मैं उसे जूते से धो डालूंगी।"

67

रतन ने इसके आगे लोगों को इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज ना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए। उनके मुताबिक़, इस तरह की कीमत कभी मत चुकाओ, वरना आप कभी सफल नहीं हो पाओगे।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos