रियल लाइफ में टीवी के संस्कारी बाबू की बहन है ये एक्ट्रेस, इस स्टार्स में भी है ऐसा ही रिश्ता

मुंबई. टीवी सीरियलों में यूं तो आपने कई भाई-बहनों की जोड़ियां देखी होंगी, लेकिन इन्हीं टीवी सेलेब्स के रियल भाई-बहनों के बारे कम ही लोग जानते हैं। आज आपको टीवी के कुछ रियल लाइफ भाई-बहनों के बारे में बताने जा रहे, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। टीवी के संस्कारी बाबू के नाम से फेमस आलोक नाथ की रियल बहन हैं विनीता मलिक। आलोक और विनीता, दोनों ही टीवी की दुनिया की पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से हैं। फिलहाल सभी सेलेब्स लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 6:00 AM IST / Updated: Apr 13 2020, 10:05 AM IST

18
रियल लाइफ में टीवी के संस्कारी बाबू की बहन है ये एक्ट्रेस, इस स्टार्स में भी है ऐसा ही रिश्ता
आलोक नाथ ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'बुनियाद' (1986), 'तारा' (1997), 'रिश्ते' (2001), 'घर एक सपना' (2006), 'सपना बाबुल का... विदाई' (2010), 'कुछ तो लोग कहेंगे' (2013) सहित कई सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनकी बहन विनीता मलिक इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रही हैं। उन्होंने 'कसौटी जिदंगी की', 'काव्याजंलि', 'दिल मिल गए' सीरियलों में भी काम किया है।
28
वरुण बडोला और अलका कौशल रियल लाइफ भाई-बहन हैं। दोनों ने ही कई टीवी सीरियलों में काम किया है। वरुण ने 'बनेगी अपनी बात' (1994), 'ये है मुंबई मेरी जान' (2001), 'कुटुम्ब' (2002), 'रब्बा इश्क न होवे' (2006), 'घर एक सपना' (2009), 'भाभी' (2008), 'फिर सुबह होगी' (2013) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनकी बहन अलका ने 'सरोजनी' (2016), 'हमारी सिस्टर दीदी' (2014), 'ज्योति' (2010), 'नया दौर' (2009), 'तुम पुकार लो' (2009) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
38
डेलनाज और बख्तियार भाई-बहन है। दोनों ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। डेलनाज ने 'एक महल हो सपनों का' (2002), 'यस बॉस' (2009), 'शरारत' (2005), 'करम अपना अपना' (2007), 'बा बहू और बेबी' (2007), 'मेरे अपने' (2007), 'क्या मस्त लाइफ है' (2010) सहित कई सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई बख्तियार ने 'बड़ी दूर से आए हैं', 'मां एक्सचेंज', 'लव का तड़का', 'मिले जब हम तुम' सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
48
रिद्धि डोगरा ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने 'झूमे जिया रे' (2007), 'हिंदी हैं हम' (2009), 'लागी तुझसे लगन' (2010), 'सावित्री' ( 2013), 'ये है आशिकी' (2014), 'दीया और बाती हम' (2015) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई अक्षय ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं' (2012), 'मिसेस पम्मी प्यारेलाल' (2013), 'दो दिल एक जान' (2013) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
58
जन्नत जुबैर और अयान दोनों भाई-बहन हैं और दोनों ने ही कई सीरियलों में बाल कलाकार का रोल किया है। जन्नत ने 'हार जीत' (20102), 'दिल मिल गए' (2010), 'एक थी नायिका' (2013), 'सियासत' (2014), 'तुझसे नाराज नहीं जिदंगी' (2015) 'मेरी आवाज ही पहचान है' (2016) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई अयान ने 'जोधा-अकबर', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
68
मिहिका वर्मा और उनके भाई मिश्कत वर्मा ने कई सीरियलों में काम किया है। मिहिका ने 'विरुद्ध' (2008), 'कितनी मोहब्बत है' (2009), 'किस देश में है मेरा दिल' (2010), 'बात हमारी पक्की है' (2011), 'ये है आशिकी' (2013), 'अजब दास्तां है ये' (2014) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई ने 'और प्यार हो गया' (2014), 'सपने सुहाने लड़कपन के' (2014), 'निशा और उसके कजिन्स' (2015), 'इच्छाधारी नागिन' (2016) सीरियलों में अभिनय किया है।
78
दृष्टि धामी ने कई टीवी सीरियलों ने काम किया है। उन्होंने 'दिल मिल गए' (2009), 'गीतः हुई सबसे पराई' (2011), 'मधुबालाः एक इश्क एक जुनून' (2014), 'एक था राजा एक थी रानी' (2016), 'परदेस में है मेरा दिल' (2017) में काम किया है। वहीं, उनके भाई जयशील रियलिटी शो 'नच बलिए 5' के प्रतिभागी रहे हैं।
88
कृष्णा अभिषेक टीवी की कई कॉमेडी में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'जस्ट मोहब्बत' (1996), 'कॉमेडी सर्कस 2' (2008), 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स' (2010), 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' (2013) सहित कई टीवी शो में काम किया है। वहीं, उनकी बहन आरती सिंह ने 'मायका' (2007), 'परिचय' (2013), 'उतरन' (2015), 'वारिस' (2016) में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos