इन शोज में काम कर चुके आमिर-संजीदा :
आमिर अली ने 'साराभाई Vs साराभाई', 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की' जैसे टीवी शोज के साथ कई रियलिटी शोज में काम किया है। वहीं, संजीदा शेख 'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद' जैसे प्रमुख टीवी शोज में दिखी हैं।