कपिल शर्मा की नन्ही परी से मिली ये सिंगर, गोद में लेकर किया दुलार, PHOTOS

Published : Jan 21, 2020, 01:24 PM IST

मुंबई. कपिल शर्मा डेढ़ महीने पहले ही एक बेटी के पिता बने हैं। शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी अनायरा शर्मा ने जन्म लिया। अब बेटी जन्म के डेढ़ महीने बाद सिंगर ऋचा शर्मा कॉमेडियन की बेटी से मिलने पहुंची थीं, जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।  

PREV
17
कपिल शर्मा की नन्ही परी से मिली ये सिंगर, गोद में लेकर किया दुलार, PHOTOS
ऋचा शर्मा ने गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा और अनायरा के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वो कॉमेडियन की नन्ही परी को प्यार और दुलार करती दिख रही हैं।
27
अनायरा की फोटो शेयर करने के साथ ही ऋचा शर्मा ने कैप्शन लिखा, 'आखिर अपनी लिटिल एंजेल अनायरा से मिली, लिटिल डॉल को बहुत सारी दुआएं, भाई और भाभी को एक बार फिर मुबारकबाद।'
37
बता दें, ऋचा शर्मा कपिल शर्मा को अपना भाई मानती हैं। वो उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी भतीजी को घर पहुंचकर ढेर सारा प्यार किया।
47
बेटी के जन्म से पत्नी गिन्नी और कपिल शर्मा दोनों ही बेहद खुश हैं। बेटी के जन्म की जानकारी कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। तमाम स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही बधाई दी थी।
57
कपिल शर्मा ने पिछले दिनों काम से 15 दिनों की छुट्टी ली थी ताकि वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सके। इसके लिए उन्होंने कई एपिसोड्स की एडवांस में शूटिंग कर ली थी।
67
बेटी के जन्म के बाद कपिल शर्मा उसे गोद में उठाने के लिए काफी एक्साइटेड हो थे। उस वक्त उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी इस वजह से वो बेटी को गोद में नहीं ले पा रहे थे। जब उन्होंने बेटी को पहली बार गोद में लिया था उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था और उनकी सोशल मीडिया पर फोटोज बेटी के साथ वायरल भी हुई थी।
77
कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और गिन्नी की ये इच्छा थी की उनके बेटी ही हो, जो कि अब उनकी ख्वाहिस पूरी हो चुकी है।

Recommended Stories