कम ही लोगों को पता है कि बीआर चोपड़ा ने इस सीक्वेंस के लिए खास तैयारी की थी। उन्होंने एक लंबी चौड़ी साड़ी तक अरेंज की थी। सीन को इम्प्रेसिव बनाने के लिए बीआर चोपड़ा ने 250 मीटर की एक अनकट साड़ी बनवाई थी। इस साड़ी को तब इस्तेमाल किया जाना था, जब द्रौपदी का चीरहरण होता और श्रीकृष्ण उनकी लाज बचाते हैं।