Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी

मुंबई. ये साल यानी 2021 गुजरने वाला है। आमजन से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स नए साल के जश्न की तैयारियां कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि साल 2021 कई मायनों में सुर्खियों में रहा। इस साल सेलेब्स से जुड़े कई विवाद और कॉन्ट्रोवर्सीज सुनने और देखने को मिली तो कई सेलिब्रिटीज दुनिया को अलविदा भी कह गई। वहीं, इस साल कई सेलेब्स की जिंदगी का नया फेज भी शुरू हुआ। इस साल कई टीवी स्टार्स शादी के बंधन में बंधे। इनसे में कुछ तो धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग की तो कुछ ने सीक्रेट मैरिज कर सभी को चौंका दिया। नीचे पढ़े इस किसके घर ढेर सारी खुशियां आई मतलब कौन-कौन शादी के बंधन में बंधा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 10:38 AM IST
111
Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी

आपको बता दें कि इस साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे  (Ankita Lokhande) की रही। वे हाल ही में विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी में बंधन में बंधी। इसके अलावा श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी दिल्ली में सात फेरे लिए। वहीं, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, पूजा बनर्जी, सायंतनी घोष, पारस मदान सहित अन्य सेलेब्स ने भी शादी की।

211

टीवी शो गुम है किसी के प्‍यार में विराट और पाखी की भूमिका निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्‍वर्या शर्मा भी पति पत्‍नी बन गए हैं। 30 नवंबर को कपल ने उज्‍जैन में शादी की। इस शादी में परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। 

311

टीवी की पार्वती के नाम से फेमस पूजा बनर्जी ने भी इस साल कुणाल वर्मा से शादी की। दोनों पिछले साल अप्रैल महीने में सभी रीति-रिवाजों से शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ गई थी, हालांकि उन्होंने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों का एक साल का बेटा है कृशिव। 

411

टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या ने भी शादी कर ली है। श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी अफसर राहुल नागल से शादी की थी, जिसकी फोटोज और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

511

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं। 14 दिसंबर को कपल ने पूरे विधि-विधान से एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। अंकिता ने अपनी वेडिंग ड्रेस की तरह अपने हर फंक्शन में अपने लाजवाब लुक से लोगों को इम्प्रेस किया। अपने वेडिंग लुक में अंकिता किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। 

611

कुंडली भाग्य के एक्टर संजय गगनानी ने अपनी गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत से इसी साल शादी की। कपल ने 28 नवंबर को ग्रैंड शादी की। दोनों की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 

711

सायंतनी घोष  ने 5 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह के साथ शादी की। उन्होंने कोलकाता में फैमिली की मौजूदगी में शादी की। ये शादी काफी सिम्पल थी। शादी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी। 

811

टीवी शो बेहद-2 के एक्टर पारस मदान ने भी इसी साल शादी की। पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड सौमिता दास के साथ 11 दिसंबर को एक गुरुद्वारे में शादी की। बात दें कि पारस-सौमिता ने पहले जोधपुर में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोविड की स्थिति को देखते हुए उन्हें अपना प्लान चेंज करना पड़ा।

911

टीवी शो वीरा फेम विशाल वशिष्ठ ने अपनी लेडी लव दीपाक्षी से 14 नवंबर को शादी की। उन्‍होंने गोवा के एक खूबसूरत बीच पर शादी की रस्में निभाई। उनकी शादी की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 

1011

टीवी शो स्वरागिनी की एक्ट्रेस रही निकिता शर्मा ने अपने होम टाउन उत्‍तराखंड में इसी साल शादी की। उन्होंने रोहनदीप सिंह के साथ एक शिव मंदिर में सात फेरे लिए। उन्होंने अपनी शादी काफी सिम्पल और सीक्रेट रखी थी। इसमें महज घरवाले ही शामिल हुए थे। 

1111

वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का रोल प्ले करने वाल दिलीप जोशी की बेटी भी शादी के बंधन में बंधी। दिलीप ने सोशल मीडिया पर बेटी नियति और दामाद की फोटो शेयर की थी। जेठालाल के दामाद यशोवर्धन मिश्रा बॉलीवुड फिल्मों के स्टोरी राइटर और गीतकार अशोक मिश्रा के बेटे हैं। यशोवर्धन और नियति एक दूसरे को पिछले चार साल से जानते हैं। 

 

ये भी पढ़ें-
तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने Rakhi Sawant के पति? Ritesh की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना

बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram

Round Up 2021: Kareena Kapoor और Shilpa Shetty के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos