मुंबई. टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हमेशा से ही अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज के लिए पहचानी जाती है। रुबीना बोल्डनेस का तड़का लगाने में कभी भी पीछ नहीं रहती। बता दें कि उनका इंस्टाग्राम बोल्ड, सेक्सी और ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है। वहीं, रुबीना एक फिर लाइमलाइट में आ गई है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई है। इस शूट की फोटोज सामने आते है इंटरनेट पर बवाल मच गया है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनके इस नए लुक को देखकर अपने होश खो बैठे हैं। दरअसल, रुबीना ने जो लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, उसमें वे खुद को एक बड़े से लाल गुलाब से ढकी नजर आ रही है। नीचे देखें रुबीना दिलाइक के नए शूट की कुछ फोटोज, जिसमें वे अपने सेक्सी लुक से कहर ढाती नजर आ रही है...
आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक ने पहले भी कई ग्लैमरस फोटोशूट करवाए है, लेकिन इस बार फोटोशूट तो गजब ही ढा रहा है।
28
रुबीना दिलाइक अपने इस लेटेस्ट शूट की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- लोग घूरेंगे! इसे उनके लायक नही बनाया गया है... एक दूरदर्शी मिला जो कविता डिजाइन करता है।
38
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि रुबीना ने एक बड़े से गुलाब थीम वाली ड्रेस कैरी कर रखी है। डार्क और बेबी पिंक कॉम्बीनेशन वाली इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
48
रुबीना दिलाइक ने फोटोशूट के हर पोज में किलर लुक दिखाया है। उनकी दिलकश अदाएं देख फैन्स अपने दिल की धड़कनों पर काबू नहीं रख पा रहे है।
58
आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक की इस ड्रेस को बॉलीवुड फैशन डिजाइनर सुमन गुहा ने डिजाइन किया है। उन्हें आशना मखीजानी ने स्टाइल किया है। वहीं, उनका मेकअप भी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।
68
रुबीना दिलाइक की कातिलाना अदाएं देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मुंह खुला का खुला रह गया। एक ने लिखा- क्वीन तो दूसरे बोला- सीजलिंग। एक ने लिखा- बेहद गॉर्जियस।
78
रुबीना दिलाइक से एक शख्स ने गुजारिश करते हुए लिखा- प्लीज रुबी अपनी अदाओं से टेम्प्रेचर को और मत बढ़ाओ। एक ने लिखा- गुलाब की क्या जरूरत है, तुम खुद ही एक गुलाब हो।
88
आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक ने एक शानदार टीवी एक्ट्रेस है। यूं तो उन्होंने कई शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान छोटी बहू सीरियस से मिली थी। वे बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी है।