वैसे, आपको बता दें कि अभिनव से पहले रुबीना अपने को-स्टार अविनाश के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन पर्सनल कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने छोटी बहू, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव...महादेव और जीनी और जूजू जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।