Rupali Ganguly Birthday: ऐसे दिखते है TV की अनुपमा के रियल पति, बेटा होने पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल प्ले कर रही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था। आपको बता दें कि जब रूपाली 7 साल की थी तभी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। वे सबसे पहले अनिल कपूर और अमृता सिंह की फिल्म साहेब में नजर आई थी। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्ट रूपाली के पिता ही थे। रूपाली ने अपने करियर में कई नामी टीवी सीरियरों में काम किया। हालांकि, उन्होंने शादी करने के बाद अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। बता दें कि बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से 9 साल पहले शादी की थी। वैसे, तो रूपाली के ऑनस्क्रीन पति के बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन उनके रियल हसबैंड के बारे में कम ही लोगों को पता है। नीचे पढ़ें रूपाली गांगुली की जिंदगी से जुड़ी से कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2022 6:53 AM IST / Updated: Apr 05 2022, 03:46 PM IST
18
Rupali Ganguly Birthday: ऐसे दिखते है TV की अनुपमा के रियल पति, बेटा होने पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

आपको जानकर हैरानी होगी कि रूपाली गांगुली, अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थी। हालांकि, दोनों में प्यार जैसा कुछ नहीं था लेकिन दोनों अच्छे दोस्त थे। 

28

हालांकि, अश्विन से शादी करने से पहले रूपाली गांगुली को उनसे प्यार हो गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि वे अश्विन को किसी ओर से शादी करता हुआ नहीं देख सकती थी। 

38

उन्होंने अश्विन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया था कि हमारे बीच बहुत ज्यादा अंडरस्टेंडिंग थी, इसलिए हमने कभी भी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। बस एक दिन शादी करने का फैसला कर लिया। 

48

शादी के रूपाली गांगुली को प्रेग्नेंट होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्हें थायरॉइड की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो गई थी जिसकी वजह से वे कंसीव नहीं कर पा रही थी। और इसी बात को लेकर वे काफी परेशान रहने लगी थी।

58

हालांकि, रूपाली गांगुली ने बताया था कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह मानी और बमुश्किल प्रेग्नेंट हो पाई। उन्होंने शादी के करीब 2-3 साल बाद बेटे रुद्रांश को जन्म दिया। 

68

बेटे के जन्म के बाद रूपाली गांगुली ने एक्टिंग से किनारा कर लिया। वे अपना वक्त सिर्फ बेटे की परवरिश में ही बीताना चाहती थी। उन्होंने उस वक्त अपने परिवार को प्रायोरिटी दी। फिर अचानक उन्हें अनुपमा सीरियल का ऑफर मिला और वे दोबारा टीवी पर आ गई।

78

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मेरा यार मेरा दुश्मन फिल्म में काम किया। उन्होंने सतरंगी पैराशूट और दो आंखे बारह फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली कामयाबी टीवी सीरियलों में काम करके ही मिली।

88

आपको बता दें कि 2000 में रूपाली ने सीरियल सुकन्या ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा वे साराभाई वर्सेज साराभाई, कहानी घर घर की, संजीवनी, भाभी, एक पैकेट उम्मीद, आपकी अंतरा और परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे सीरियलों में भी नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना हैं करोड़ों की मालकिन, एक फिल्म के चार्ज करती हैं इतने करोड़

दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिर गया थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos