- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा
घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा
मुंबई. गुजरने जमाने की एक्ट्रेस और ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार निभाने वाली शशिकला (Sasikala) ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया। शशिकला की आज यानी 4 अप्रैल को डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2021 को मुंबई में हुआ था। अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर है। सोलापुर में जन्मी शशिकला एक अमीर घराने से ताल्लुक रखती थी। बावजूद इसके उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। आराम से लाइफ एन्जॉय करने वाली शशिकला की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने नौकरानी तक का काम करना पड़ा था। नीचे पढ़ें शशिकला की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

आपको बता दें कि 88 साल की उम्र में शशिकला ने दुनिया को अलविदा कहा था। वे आखिरी वक्त में अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। बता दें कि उनकी एक बेटी की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी।
शशिकला बचपन से ही हुनरबाज थी। डांस, सिंगिंग और एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही थी। बता दें कि उनके पिता का अच्छा-खासा कारोबार था लेकिन उनके भाईयों ने धोखा देकर सारा बिजनेस हड़प लिया।
कारोबार छिन जाने के बार शशिकला के पिता की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई। फिर वे मुंबई आ गए ताकि बेटी को फिल्मों में काम मिल सके। लेकिन मुंबई आकर उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। हालात इतने खराब थे कि शशिकला को अपना घर चलाने के लिए लोगों को घरों में नौकरानी का काम करना पड़ा।
लोगों के घरों में बर्तन धोने और झाडू-पोछा का काम करते-करते एक दिन उनकी मुलाकात नूरजहां से हुई। नूरजहां को शशिकला इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने पति से कहकर उन्हें फिल्मों में काम दिलवा दिया।
1945 में शशिकला ने फिल्म जीनत से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मेहनताना मिला था। फिर शशिकला की गाड़ी निकल पड़ी और उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आने लगे।
फिल्मों में सफलता मिलने के बाद उन्होंने ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। कुछ साल तो कपल के अच्छे गुजरे। इस दौरान शशिकला ने 2 बेटियों को जन्म दिया। लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े शुरू हो गए।
अपनी शादीशुदा जिंदगी से शशिकला इस कदर तंग आ गई वो पति और बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ विदेश भाग गई। यहीं उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। प्रेमी ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से खूब परेशान किया और वो अपनी जान बचाकर बहुत मुश्किल से देश लौट पाई।
देश लौटने के बाद उन्होंने कुछ वक्त अकेले गुजारे और दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया। उन्होंने अपने करियर में जुगनू, बॉम्बे, आरजू, जीवन ज्योति, फूल और पत्थर, प्यार मोहब्बत, देवर, छोटी सी मुलाकात, घर घर की कहानी, अर्जुन, छोटी बहू, वो दिन याद करो, छोटे सरकार, अनुपमा जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड
आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना
अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।