BB13: नवाजुद्दीन का कोट मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, दोनों स्टार्स कुछ यू करेंगे मस्ती: PHOTOS

मुंबई. सलमान खान का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े और ड्रामे दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसे में शो के घर में इस बार कुछ खास होने वाला है। दरअसल, आने वाला शो इस बार कुछ खास होने वाला है। क्योंकि शो में नवाजुद्दीन शिरकत करेंगे और सलमान उनके साथ मस्ती करते नजर आएंगे। 

 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 7:15 PM / Updated: Oct 12 2019, 07:17 PM IST
14
BB13: नवाजुद्दीन का कोट मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, दोनों स्टार्स कुछ यू करेंगे मस्ती: PHOTOS
इस एपिसोड की कुछ फोटोज भी सामने आई है, जिसमें सलमान नवाजुद्दीन का कोट मुंह में दबाकर डांस स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं और नवाज भी इस पल को काफी इंजोय करते दिख रहे हैं।
24
दरअसल, शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतिचूर चकनाचूर' की प्रमोशन के लिए आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
34
इसके साथ ही वीकेंड के वॉर में सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया भी कॉमेडी का तड़का लगाने आएंगे। वहीं, पिछले हफ्ते के वीकेंड पर हिना खान ने बतौर गेस्ट शो में शिरकत की थी।
44
इसके अलावा इस वीकेंड के एपिसोड के सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़कर चार मेल कंटेस्टेंट का घर से बाहर जाने के लिए नाम नोमिनेट हुआ है, जिसमें, सिद्धार्थ डे, आसिम रिआज, पारस छाबड़ा और अबु मलिका का नाम शामिल है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इनमें से कौन घर में रहता है और कौन बाहर जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos