मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में हर दिन कुछ न कुछ नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी शो में रोमांच बढ़ाने के लिए कुछ नया कर रह हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को भी लेकर आए है। रविवार को हुए वीकेंड का वार भी काफी एंटरटेनिंग रहा। एक ओर जहां शो के होस्ट सलमान ने अर्शी खान (arshi khan) और राखी सावंत (rakhi sawant) की क्लास लगाई तो वहीं रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) को कैप्टेंसी की नई जिम्मेदारी भी दी गई। वीकेंड का वार के माहौल गरम होने के बाद सलमान ने थोड़ी मस्ती भी की। शो में नॉमिनेशन भी हुआ और अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) की मस्ती भी देखने को मिली। इतना ही नहीं कश्मीरा शाह (kashmira shah) घर से बेघर भी हुई।