पति को गंदी हरकत करता देख आगबबूला हुई TV की छोटी बहू, पहले लगाई फटकार फिर बिस्तर से दिया धक्का

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में हर दिन कुछ न कुछ नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी शो में रोमांच बढ़ाने के लिए कुछ नया कर रह हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को भी लेकर आए है। रविवार को हुए वीकेंड का वार भी काफी एंटरटेनिंग रहा। एक ओर जहां शो के होस्ट सलमान ने अर्शी खान (arshi khan)  और राखी सावंत (rakhi sawant) की क्लास लगाई तो वहीं रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) को कैप्टेंसी की नई जिम्मेदारी भी दी गई। वीकेंड का वार के माहौल गरम होने के बाद सलमान ने थोड़ी मस्ती भी की। शो में नॉमिनेशन भी हुआ और अभ‍िनव शुक्ला (abhinav shukla) की मस्ती भी देखने को मिली। इतना ही नहीं कश्मीरा शाह (kashmira shah) घर से बेघर भी हुई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 8:55 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 10:16 AM IST
19
पति को गंदी हरकत करता देख आगबबूला हुई TV की छोटी बहू, पहले लगाई फटकार फिर बिस्तर से दिया धक्का

वीकेंड का वार में रुबीना के पति अभ‍िनव ने राखी सावंत के साथ मजेदार प्रैंक किया लेक‍िन उनका ये प्रैंक पत्नी को पसंद नहीं आया। वे पति की हरकत देख आगबबूला हो गई और अभ‍िनव को जमकर लताड़ भी लगाई।

29

दरअसल, रात में अभ‍िनव ने राखी को डराने के लिए उनके साथ प्रैंक करने की सोची। जब कमरे की सारी लाइट्स बंद हुई तो सभी अपने-अपने बिस्तर पर जाकर लेट गए। 

39

इसी बीच अभ‍िनव ने देखा राखी अपने बिस्तर में नहीं हैं तो उनके बिस्तर पर तक‍िए रख दिए और उनपर कंबल डाल दिया। इससे ऐसा लग रहा था जैसे राखी के बिस्तर पर कोई सो रहा है। अभ‍िनव के साथ-साथ बाकी घरवाले भी प्रैंक के मजे ले रहे थे।

49

जैसी ही राखी सोने आती हैं तो बाकी घरवाले भी बारी-बारी से उनके पीछे से आते हैं। राखी देखती है कि सभी अपने बिस्तर पर लेटे हैं तो वे सोच में पड़ जाती हैं कि उनके बिस्तर पर आख‍िर कौन सो रहा है। लेकिन वो डरती नहीं है और फिर उन्हें समझ आ जाता है कि यह कोई मजाक कर रहा है। 

59

इस बीच रुबीना की आंख खुल जाती है और वो अभ‍िनव को प्रैंक करते देख लेती हैं। रुबीना गुस्से में कहती हैं- ये सब प्रैंक रात के साढ़े 8 बजे से पहले किया करो। बोरिंग का टैग इस वजह से नहीं दिया गया है तुम्हें। फिर अभ‍िनव तकिया लेकर बिस्तर पर आते तो रुबीना उनका तकिया नीचे फेंक देती है। इतना ही नहीं जब अभ‍िनव लेटने की कोश‍िश करते हैं तो उन्हें बिस्तर से नीचे धक्का दे देती है।

69

अपकमिंग एप‍िसोड में अभ‍िनव के साथ रुबीना के इस बर्ताव पर राहुल वैद्य बहस करते हुए नजर आएंगे। राहुल को रुबीना का यह बर्ताव पसंद नहीं आया। 

79

वहीं बीती रात रुबीना और जैस्मिन भसीन की लड़ाई ने हर किसी का ध्यान खींचा। सलमान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई । सलमान ने अनाउंस किया कि कश्मीरा शाह घर से बेघर होंगी। 

89

कश्मीरा ने खुशी-खुशी इस शो को अलविदा कहा और अपने दोस्तों को गेम में अच्छे से आगे बढ़ने की सलाह भी दी। बता दें कि उन्होंने शो में बतौर चैलेंजर एंट्री ली थी। 

99

बता दें कि घर जाते वक्त कश्मीरा ने अर्शी से कहा कि वो सलमान की हर बात पर गौर करें और उसे अमल करके इस गेम शो में आगे बढ़ें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos