Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट अवेटेड कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का अब इंतजार खत्म क्योंकि शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी आज शनिवार को होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो ग्रैंड प्रीमियर की शाम बेहद रंगीन होने वाली है। रंगीन इसलिए क्योंकि प्रीमियर में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) धांसू एंट्री लेंगे और जमकर धमाल मचाएंगे। खबरों की मानें तो रणवीर, सलमान के साथ मिलकर प्रीमियर में चार चांद लगाने वाले है। इसी बीच बिग बॉस 15 के घर की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बिग बॉस के घर को वाकई जंगल की तरह डिजाइन किया गया है। नीचे देखें सलमान खान के बिग बॉस 15 के घर की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 4:10 AM IST
110
Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

हाल ही में मेकर्स ने शो के ग्रैंड प्रीमियर से जुड़े कई दमदार प्रोमो जारी किए थे। शो में जय भानुशाली के अलावा शो में निशांत भट्ट, प्रतीक सेहजपाल, शिल्पा शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह सहित कुछ और सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे।

210

2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 की ग्रैंड प्रीमियर नाइट है और इसे रात 9.30 बजे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा।

310

शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। इस बार बिग बॉस के घर को जंगल की थीम पर सजाया गया है। इस बार जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

410

बिग बॉस में इस बार कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर लग्जरी लाइफ जीने का चांस मिलेगा वहीं, घर के सदस्य जंगल की सवारी पर निकलेंगे।

510

रिपोर्ट्स की मानें तो हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर को फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है।

610

इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है। कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के शानदार घर तक पहुंचने के लिए पहले जंगल को पार करना होगा, जहां उनके सामने कई मुश्किलें आएंगी। 

710

मेकर्स ने प्रोमो को शेयर कर लिखा- सलमान खान हैं इस जंगल के शेर, तैयार हो जाइए क्योंकि कंटेस्टेंट्स करने जा रहे हैं बिग बॉस 15 के वाइल्ड जंगल में प्रवेश! क्या आप तैयार हैं इसके स्वागत के लिए?

810

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के लिए शानदार लिविंग रूम डिजाइन किया गया है। यहां पर बड़े-बड़े बेड्स की व्यवस्था है। वहीं, बीच बैठक व्यवस्था भी की गई है।

910

घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के लिए शानदार ड्राइंग रूम डिजाइन किया गया है। इसमें डार्क कलर के सोफे लगाएं गए हैं। वहीं, दीवारों को गुलाबी रंग से सजाया गया है। 

1010

घर की दीवारों को जानवरों की पेटिंग्स और फूलों के वॉलपेपर से सजाया गया है। घर के अंदर लाइट्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 

 

ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़े- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

ये भी पढ़े- Shocking : तो क्या अक्षय कुमार की पत्नी से 'राम तेरी गंगा मैली' की हीरोइन जैसा काम करवाना चाहता था ये शख्स

ये भी पढ़े- बनठन के घर से निकला करीना कपूर का बेटा, इन्हें देखते ही बदला चेहरे का रंग, आंखों में दिखा गुस्सा, ये भी दिखे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos