सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एली गोनी (aly goni) किसी बात को लेकर अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) पर बरस पड़ते हैं। अभिनव, एली को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं। दरअसल, ये लड़ाई कैप्टेंसी टास्क को लेकर हो रही है। वहीं एली, अभिनव से कह रहे हैं कि राहुल वैद्य (rahul vaidya) उनके लिए ज्यादा खास हैं और वो इसी वजह से उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।