इसकी वजह से बिग बॉस के घर में हुआ इन दोनों के बीच झगड़ा, पति को बचाने TV की छोटी बहू ने किया ये

Published : Dec 22, 2020, 12:11 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में इन दिनों काफी गरम माहौल देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी दर्शकों को आकर्षित करने शो में हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को अट्रैक्ट करने आए दिन अपकमिंग शो के प्रोमोज भी जारी किए जा रहे हैं। शो अब ऐसा पड़ाव पर आ गया है, जहां पर कंटेस्टेंट्स अब एक-दूसरे के दोस्त नहीं रहे। इतना ही घरवाले एक-दूसरे की टांग खींचने में पीछे नहीं रह रहे हैं। रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और एली गोनी-जैस्मिन भसीन की दोस्ती के बीच हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मेकर्स ने बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है।

PREV
17
इसकी वजह से बिग बॉस के घर में हुआ इन दोनों के बीच झगड़ा, पति को बचाने TV की छोटी बहू ने किया ये

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एली गोनी (aly goni) किसी बात को लेकर अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) पर बरस पड़ते हैं। अभिनव, एली को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं। दरअसल, ये लड़ाई कैप्टेंसी टास्क को लेकर हो रही है। वहीं एली, अभिनव से कह रहे हैं कि राहुल वैद्य (rahul vaidya) उनके लिए ज्यादा खास हैं और वो इसी वजह से उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। 

27

प्रोमो में रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) भी इस लड़ाई के बीच में आ जाती है। एली और अभिनव के बीच आकर वे कहती हैं कि वो हमेशा से ही एली को सपोर्ट करती आई है। ऐसे में एली कहते हैं कि वो अपने मतलब के लिए ऐसा करती रही हैं।

37

बता दें कि एली के आने के बाद से ही राहुल खुलेआम रुबीना और अभिनव को लगातार टारगेट कर रहे हैं। 
 

47

बीते दिनों राहुल ने रुबीना को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। राहुल का कहना है कि रुबीना लोगों पर हुकुम चलाती हैं। 

57

इसी बीच एली और जैस्मिन भसीन ने एक-दूसरे से अपने दिल की बात करने से डरते हैं। बीती रात ही दोनों शादी को लेकर डिस्कशन करते हुए नजर आए। इस दौरान एली ने कहा कि अगर जैस्मिन के घरवाले नहीं मानेंगे तो वो अपने कदम पीछे हटा लेंगे। 

67

एली ने जैस्मिन से कहा कि कोई लाइफ पार्टनर ढूढ़ने से अच्छा यही होगा कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड (जैस्मिन भसीन) से ही शादी करें। एली ने कहा- अब मैं बाहर जाऊंगा लड़की ढूढूंगा, गर्लफ्रेंड बनाऊंगा या पहले टाइम बिताऊंगा फिर पता चले वो अच्छी ना हो। इससे अच्छा है तेरे साथ सेटिंग कर लूं।

77

इसी बीच राखी सावंत दोनों के बीच में आकर पूछती है कि अगर जैस्मिन के घरवाले नहीं मानें तो वो क्या करेंगे। एली कहते हैं कि वो जैस्मिन के माता-पिता के खिलाफ कभी भी नहीं जाएंगे। 

Recommended Stories