आपको बता दें कि अब घर में सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट्स बचे हैं, जिसमें से रुबीना दिलाइक, एली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और राखी सावंत शामिल है। इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है। इस बीच आ रही रिपोर्ट्स में यह दावा किया रहा है कि फिनाले से पहले एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया जाएगा।