Bigg Boss 14 Finale : प्राइज मनी को लेकर मेकर्स ने पलटा सीन, क्या सलमान नहीं देंगे 50 लाख की रकम?

मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के ग्रैंड फिनाले को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है। रविवार रात सभी को पता चल जाएगा कि आखिर  इस शो का विनर कौन है? फिनाले से पहले ही लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा। बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की है। ताजा जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 14 के विजेता को पूरे 50 लाख रुपए नहीं मिलेंगे। मेकर्स इस सीजन में प्राइज मनी को लेकर बड़ा उलटफेर करने जा रहे हैं। 3 अक्टूबर से शुरू हुआ यह शो करीब 140 दिनों तक चला और अब वक्त है इस सीजन के विनर को चुनने का। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 7:00 PM
18
Bigg Boss 14 Finale : प्राइज मनी को लेकर  मेकर्स ने पलटा सीन, क्या सलमान नहीं देंगे 50 लाख की रकम?

आपको बता दें कि अब घर में सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट्स बचे हैं, जिसमें से रुबीना दिलाइक, एली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली  और राखी सावंत शामिल है। इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है। इस बीच आ रही रिपोर्ट्स में यह दावा किया रहा है कि फिनाले से पहले एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया जाएगा।

28

खबरों की मानें तो प्राइज मनी का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है और सूत्रों की मानें तो यह रकम अभी तक 36 लाख रुपए ही है। इसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि जीतने वाली राशि में से कटौती की जाएगी।

38

ग्रैंड फिनाले को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में माधुरी दीक्षित की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। माधुरी इस शो के ग्रैंड फिनाले में डांस दीवाने 3 का प्रमोशन करने आएंगी।

48

माधुरी दीक्षित के आते ही शो से एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है। इसका मतलब है कि माधुरी की एंट्री के साथ ही शो को टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। माधुरी इस शो में डांस दीवाने 3 के को-जज धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया के साथ एंट्री लेंगी।

58

ग्रैंड फिनाले में नोरा फतेही धूम मचाने वाली हैं। एक प्रोमो सामने आया है, इसमें नोरा की झलक दिखाई गई है। शो में नोरा के अलावा धर्मेंद्र और रितेश देशमुख भी शानदार एंट्री करते नजर आएंगे। धर्मेंद्र प्यार पर ज्ञान देंगे तो रितेश गुदगुदाते नजर आएंगे। 

68

सलमान के इस कंट्रोवर्सियल शो की वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है। फिनाले के आखिरी कुछ पलों में ऑडियंस से लाइव वोटिंग करवाई जाएगी। इसके बाद ही सलमान इस शो के विनर का ऐलान करेंगे।

78

सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो रुबीना दिलाइक को 34 प्रतिशत के लगभग वोट मिल रहे हैं। पहले यह आंकड़ा 41 प्रतिशत के करीब था। हालांकि अब सीन पलट चुका है। राहुल वैद्य के वोट की बात की जाए तो उन्हें 30 प्रतिशत के करीब वोट मिल रहे हैं। रुबीना और राहुल के बीच वोट्स का आंकड़ा केवल 4 प्रतिशत का रह गया है, जो कि बहुत बड़ा अंतर नहीं है।

88

इस बीच शो के होस्ट सलमान खान ने यह भी कन्फर्म किया था कि वो आठ महीने बाद बिग बॉस के 15वें सीजन के साथ लौटेंगे। इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान ने मेकर्स के सामने कुछ शर्ते भी रखी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos