दरअसल, घर में आए सब कनेक्शंस से कहा गया कि आपको एक पावर दी जाती है। आपके हिसाब से घर से किस सदस्य को बाहर कर देना चाहिए। नॉमिनेशंस की ओर से अभिनव का नाम लिया गया और इसी के साथ अभिनव का सफर खत्म हो गया। कनेक्शन में विंदु दारा सिंह, राहुल महाजन, तोषी, जान कुमार सानू और जैस्मिन भसीन शामिल है।