Bigg Boss 15: गुस्से में Rakhi Sawant पर ही चीखने-चिल्लाने लगे पति रितेश तो टूट गया ड्रामा क्वीन का दिल

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जब से शुरू हुआ है तभी से विवादों में बना हुआ है। शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और आपस में गाली-गलोच देखने और सुनने को मिल रहा है। ये बात और है कि मेकर्स द्वारा कई फंडे अपनाने के बाद भी शो को टीआरपी रैकिंग में जगह नहीं मिल पाई। खबरों की मानें तो शो की टीआरपी रैकिंग को देखते हुए हो सकता है मेकर्स इसका फिनाले जल्द ही करने की कोशिश करें। वहीं, बीती रात के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिला। बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टिकट-टू-फिनाले में जगह बनाने और नॉमिनेशन से बचने के लिए एक खास टास्क दिया। इस टास्क में जीत हासिल करने के लिए घरवालों ने हलचल मचा दी। नीचे पढ़ें आखिर क्या-क्या हुआ बिग बॉस के घर में और कब होगा इसका फिनाले...

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 7:11 AM IST / Updated: Dec 15 2021, 12:49 PM IST
18
Bigg Boss 15: गुस्से में Rakhi Sawant पर ही चीखने-चिल्लाने लगे पति रितेश तो टूट गया ड्रामा क्वीन का दिल

बता दें कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वजह से घर के लव बर्ड्स करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बुरी तरह लड़ते दिखे। इतना ही नहीं राखी सावंत पर उनके पति रितेश भी भड़कते नजर आए। 

28

आपको बता दें कि टास्क में राखी सावंत अपने पति को कुछ सलाह देती हैं लेकिन रितेश उनपर बुरी तरह गुस्से में चीखने लगते हैं। राखी इसके बाद शमिता शेट्टी से बात करते हुए कहती हैं कि उनका दिल अंदर से टूट रहा है। वो इस तरह का बिहेवियर बर्दाश्त नहीं कर सकती।

38

वहीं टास्क के दौरान रश्मि देसाई, करण कुंद्रा से कहती नजर आती है कि उनका करण से बात करना तेजस्वी को पसंद नहीं है। रश्मि ने कहा कि तेजस्वी उन्हें काफी इन्सिक्योर लगती हैं। इतना ही नहीं रश्मि ने तेजस्वी को लेकर करण से और भी कई सारी बातें की।

48

एपिसोड में दिखाया गया कि डाइनिंग एरिया में करण और तेजस्वी खाना खा रहे और तभी रश्मि वहां आ जाती हैं। करण दोनों के बीच की गलतफहमी दूर की कोशिश करते हैं, लेकिन रश्मि, तेजस्वी को बोलने का मौका ही नहीं देती हैं और खुद की बोलती रहती हैं। ये देखकर तेजस्वी भड़क जाती हैं।

58

आपको बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों को एक खास टास्क दिया। इस टास्क में जीतने वाले नॉमिनेशन से तो बचे, साथ ही फिनाले वीक में जगह बनाने के भी करीब पहुंच गए। इस टास्क में शमिता, प्रतीक, देवोलीना और रश्मि जीते हैं।

68

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो को एक्सटेंड कर फरवरी महीने तक खींचा जाएगा। लेकिन अब आ रही ताजा जानकारी की मानें तो सलमान खान का ये शो जनवरी में बंद होने वाला है। 

78

हाल ही में द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि शो का फिनाले कब हो सकता है। उसकी मानें तो बिग बॉस 15 के फिनाले की तारीख 22-23 जनवरी रखी गई है। अगर मेकर्स इस गेम शो को एक्सटेंड नहीं करते हैं तो जनवरी महीने में ही फिनाले होगा।

88

बता दें कि मेकर्स ने शो की डूबती नैया को बचाने के लिए हाल ही में घर के अंदर कुछ धुरंधरों को भी एंट्री दी। इसमें राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई शामिल है। लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। फिर मेकर्स ने एक और रिस्क उठाया और राखी सावंत के पति रितेश को भी घर में एंट्री दी। 

 

ये भी पढ़ें -

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos