मुंबई. टीवी कपल्स के बीच लंबे टाइम से अलगाव की खबरें आ रही हैं। आशा नेगी-ऋत्विक धंजानी, करण कुंद्रा-अनुषा दांडेकर के बाद अब संजीदा शेख और आमिर अली को लेकर नई खबर सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले दोनों के बीच मतभेद शुरू हुए थे लेकिन वो पूरी कोशिश कर रहे थे कि इससे उनके रिश्ते पर असर न पड़े। हालांकि, अब खबर हैं कि संजीदा शेख और आमिर अली अलग हो गए हैं। बता दें कि आमिर का अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है।