बिना बताए घर छोड़कर चली गई ये टीवी एक्ट्रेस, मायके पहुंचकर कही ऐसी बात कि सुनकर हैरान रह गया पति

मुंबई. टीवी कपल्स के बीच लंबे टाइम से अलगाव की खबरें आ रही हैं। आशा नेगी-ऋत्विक धंजानी, करण कुंद्रा-अनुषा दांडेकर के बाद अब संजीदा शेख और आमिर अली को लेकर नई खबर सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले दोनों के बीच मतभेद शुरू हुए थे लेकिन वो पूरी कोशिश कर रहे थे कि इससे उनके रिश्ते पर असर न पड़े। हालांकि, अब खबर हैं कि संजीदा शेख और आमिर अली अलग हो गए हैं। बता दें कि आमिर का अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 12:52 PM IST / Updated: Apr 24 2020, 10:07 AM IST
16
बिना बताए घर छोड़कर चली गई ये टीवी एक्ट्रेस, मायके पहुंचकर कही ऐसी बात कि सुनकर हैरान रह गया पति

स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो आमिर अपने रिश्ते को खत्म करने को लेकर नहीं सोच रहे थे। उन्हें तो ये पता भी नहीं था कि संजीदा इतना बड़ा फैसला लेने जा रही हैं। 

26

संजीदा, आमिर का घर छोड़कर हमेशा के लिए अपनी मां के यहां जा चुकी हैं। इतना ही नहीं संजीदा ने इस रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया है। 

36

खबर हैं कि संजीदा, आमिर को ये कहकर घर से गई थी कि वो अपनी मां के यहां कुछ दिन के लिए जा रही हैं। आमिर, संजीदा के घर वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब संजीदा ने आमिर को ये कह दिया है कि उनकी तरफ से दोनों के बीच जो भी था सब खत्म हो गया है। 

46

पिछले साल अक्टूबर में लंदन में एक शूट से लौटने के पहले से संजीदा और आमिर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। संजीदा के अपने माता-पिता के घर जाने के बाद एक महीने तक दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। आमिर को उम्मीद थी कि जब संजीदा उनकी लाइफ से जाएंगी तो उन्हें कम से कम बता कर जाएंगी। 

56

खबरों की मानें तो अभी संजीदा और आमिर ने तलाक की अर्जी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा जल्द हो सकता है। 

66

करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में संजीदा और आमिर ने शादी की थी। बता दें कि संजीदा और आमिर की कुछ महीनों की एक बेटी भी है। दोनों ने बच्चा पैदा करने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos