सारा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अली मर्चेंट उनका पहला प्यार थे, लेकिन उन्होंने एक नहीं, कई बार उन्हें चीट किया। वो भी एक औरत नहीं, कई औरतों के लिए। सारा ने ये भी बताया कि 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में अली ने उन्हें बेवकूफ बनाते हुए शादी की थी।