मेरे Ex हसबैंड के कई औरतों से रहे रिश्ते, उसने मुझे धोखे में रखा, Lockupp की कंटेस्टेंट सारा खान का खुलासा

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) इन दिनों चर्चा में है। शो के कई कंटेस्टेंट अब तक अपनी लाइफ के डार्क सीक्रेट खोल चुके हैं। सबसे पहले कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा ने अपना राज बताया। इसके बाद तहसीन पूनावाला, शिवम शर्मा और करणवीर वोहरा भी अपने सीक्रेट खोल चुके हैं। इसी बीच सारा खान (Sara Khan) के एक्स-हसबैंड अली मर्चेंट (Ali Merchant) की भी शो में एंट्री हो गई है। ऐसे में सारा ने अपने एक्स हसबैंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानें क्यों बोलीं सारा-उसने मुझे बेवकूफ बनाया..

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 8:32 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 02:03 PM IST
18
मेरे Ex हसबैंड के कई औरतों से रहे रिश्ते, उसने मुझे धोखे में रखा, Lockupp की कंटेस्टेंट सारा खान का खुलासा

सारा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अली मर्चेंट उनका पहला प्यार थे, लेकिन उन्होंने एक नहीं, कई बार उन्हें चीट किया। वो भी एक औरत नहीं, कई औरतों के लिए। सारा ने ये भी बताया कि 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में अली ने उन्हें बेवकूफ बनाते हुए शादी की थी।

28

अली मर्चेंट (Ali Merchant) के शो में पहुंचने के बाद जब करणवीर बोहरा ने सारा खान से उनके बारे में पूछा तो सारा ने कहा- वो मेरी जिंदगी में आने वाला पहला लड़का था। मुझे उससे प्यार हो गया और इसके बाद हम एक-दूजे को डेट करने लगे। एक टाइम के बाद हमारे बीच मनमुटाव हो गया। 

38

सारा (Sara Khan) ने आगे कहा- मुझे अली मर्चेंट ने एक नहीं, कई बार धोखा दिया। मैं हर बार उसे माफ कर देती थी, भूल जाती थी और वापस रिश्ते में लौट आती थी। लेकिन एक वक्त के बाद मैंने फैसला कर लिया कि मैं अब इस रिश्मे को खत्म करके आगे बढ़ूंगी। 

48

सारा (Sara Khan) ने बताया कि मैं तब 17 साल की थी, जब मुझे उससे प्यार हुआ। उस एज का पहला प्यार किसी के लिए भी भूल पाना बेहद मुश्किल होता है। जब मैं बिग बॉस गई। उसने मेरी जानकारी के बिना शो में एंट्री की। उसने मुझे मैनिपुलेट करना शुरू कर दिया कि मैं अच्छा नहीं खेल रही हूं। अश्मित के साथ मेरी बॉन्डिंग को गलत तरीके से देखा जा रहा है। 

58

सारा (Sara Khan) ने कहा कि अली मर्चेंट ने मुझे यकीन दिला दिया कि मैं बाहर बेवकूफ दिख रही हूं। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि अगर हम बिग बॉस के घर में ही शादी कर लें तो सब कुछ अच्छा हो जाएगा। मैंने भी सोचा कि अगर इससे सबकुछ ठीक हो सकता है तो कर लेते हैं। शादी के बाद हम घर से बाहर आए तो वो मुझे धोखा देने लगा। एक नहीं, कई महिलाएं से उसके रिलेशन थे। 
 

68

इसी बीच करणवीर कहते हैं कि अली मर्चेंट को भी कमबैक की जरूरत है। इस पर सारा (Sara Khan) कहती हैं- वो ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मेरे कंधे पर चढ़कर नहीं। 12 साल हो गए हैं और हर जगह ये विवाद सामने आता है। ये मेरा दिल तोड़ देता है। मैं नहीं चाहती कि वो मेरी पीठ पर रेंगे और मेरे सामने आए। 

78

अली मर्चेंट वैसे तो 'कहानी घर-घर की', 'अंबर धरा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 4 के लिए भी जाना जाता है। दरअसल इस शो में उन्होंने कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) से शादी की थी। 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार पहली बार यहां ऑडियंस ने रियल शादी देखी थी।
 

88

हालांकि, दो महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था। तब अली और सारा (Sara Khan) ने कहा था कि चैनल ने उन्हें शादी करने के लिए 50 लाख रुपए दिए थे, जबकि चैनल ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि शादी अली और सारा की मर्जी के चलते हुए थी। बाद में 'सच का सामना' के एक एपिसोड में अली ने कहा था कि सारा से शादी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।

ये भी पढ़ें : 
पैसे के बदले Russia में एक अनजान शख्स संग पार्टी करने चली गई Lockupp की ये कंटेस्टेंट, खुद बताया डार्क सीक्रेट
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos