भाग्यश्री ने बताया था- हिमालय मेरे पहले प्यार थे और हां मैंने उनसे शादी की। लेकिन एक वक्त ऐसा बीच में आया था, जब हम जुदा हो गए थे। फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर वे जिंदगी में नहीं आए होते और मेरी किसी और से शादी हो गई होती तो क्या होता? ये मुझे उस अवस्था में ले गया था। क्योंकि एक वो दौर था, जब हम डेढ़ साल तक साथ नहीं थे।