- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप
जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप
मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और वे अभी भी एक्टिव है। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। उन्हें फिल्मों में महज एक रोल पाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े। कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज में मुंबई के रेलवे स्टेशन पर सोते हुए कई रातें गुजारी थी। उनकी डेब्यू फिल्म 1984 में आई सारांश मानी जाती है, इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। वे पहले एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी रोल के लिए 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है और उन्होंने बैक टू बैक 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। नीचे पढ़ें अनुपम खेर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि अनुपम खेर के पिता क्लर्क थे हालांकि वे उनके पदचिन्हों पर नहीं चलना चाहते थे। इसलिए शिमला के डीएवी स्कूल से पढ़ने के बाद वे मुंबई आ गए, लेकिन सफलता इतनी आसान नहीं थी।
37 साल पहले उन्होंने फिल्म सारांश (Film Saransh) से बॉलीवुड में कदम रखा था। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। फिल्म में अनुपम ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जिसके बेटे का निधन हो जाता है।
संघर्ष के दिनों में अनुपम खेर रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारा करते थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था- मैं मुंबई कलाकार बनने आया। उस समय मेरी जेब में कुल 37 रुपए थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोता था।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि अनुपम को अपनी पहली फिल्म किन मुश्किलों में मिली थी। सारांश में रोल मिलने के बाद उन्होंने 6 महीने पहले से ही अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन उन्हें पता चला कि महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को ले लिया है।
इस बात से अनुपम खेर बहुत नाराज हुए और गुस्से में उन्होंने महेश भट्ट के घर जाकर उन्हें श्राप दे दिया था। उन्होंने बताया था- जब फिल्म से निकाले जानें की खबर सुनी तो मैंने मुंबई छोड़ने का फैसला किया। अपना सामान पैक किया और टैक्सी में निकल पड़ा। लेकिन मुंबई छोड़ने से पहले मैं महेश भट्ट से मिलने गया, जहां गुस्से में मैंने उन्हें खूब बुरा- भला कहा।
उन्होंने बताया था- मैं टैक्सी से स्टेशन की तरफ निकल रहा था लेकिन मैंने सोचा कि नहीं मैं भट्ट साहब को जाकर बोल देता हूं कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं। मैं उनके घर जाकर उन्हें खिड़की के पास ले गया। उन्हें टैक्सी दिखाते हुए कहा कि मैं ये शहर छोड़कर जा रहा हूं। आपसे बड़ा धोखेबाज, फ्रॉड कोई नहीं है। मैं रो भी रहा था।
अनुपम खेर ने बताया था- मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये सुनकर वे शॉक्ड रह गए थे। मैं जाने लगा तो उन्होंने मुझे रोका और कहा कि तुमने जो अभी किया वो कोई नहीं कर सकता, तुम ही फिल्म करोगे।
अनुपम खेर ने अपने 37 साल के फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए। वो कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
अनुपम ने अपने करियर में अर्जुन, जानम, आखिरी रास्ता, कर्मा, संसार, हत्या, तेजाब, राम लखन, डैडी, चालबाज, त्रिदेव, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, क्या कहना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन
कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है
5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगामा