हितेन (Hiten Tejwani) की मानें तो तलाक के बाद वे कभी पहली पत्नी के टच में नहीं रहे। हितेन की पहली पत्नी कौन थीं, अब क्या कर रही हैं? इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। वहीं हितने ने दूसरी शादी 'कुटुंब' में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं गौरी प्रधान से की। दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा दिलचस्प है।