मुंबई. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से फेमस हुई अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी। शादी के करीब 2 महीने बाद अंकिता ने विक्की से दोबारा शादी की है। दिसंबर में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी थी लेकिन अब मां के कहने पर कपल मराठी रीति-रिवात से शादी। मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी की कुछ फोटोज अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वहीं, कुछ घंटे पहले उन्होंने शादी के बाद घर पर होने वाली रस्मों की फोटोज भी शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में अंकिता नारंगी सुनहरी साड़ी, खुले बाल और हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहन बेहद खूबसूरत लग रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि वे काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही है। नीचे देखें अंकिता लोखड़े और विक्की जैन की मराठी शादी की रस्मों को निभाते फोटोज...
अंकिता लोखड़े ने विक्की जैन के साथ मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी की जो फोटोज शेयर की थी उसमें उन्होंने ब्लू और रेड कलर की महाराष्ट्रीयन साड़ी पहनी थी और इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी की थी।
28
वहीं, अंकिता लोखड़े के पति विक्की जैन सफेद पजामा-कुर्ता और नीले रंग का चमकीला दुप्पटा लिए हैंडसम नजर आए थे। कपल की सामने फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों काफी रोमांटिक दिख रहे हैं।
38
अंकिता ने विक्की संग शादी के बाद की रस्मों की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक थाली में अंगूठी ढूंढने वाली रस्म करते नजर आ रहे हैं। अंकिता ने फोटोज शेयर करते हुए फैंस से एक सवाल भी पूछ डाला है।
48
अंकिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- कौन जीता? कोई गेस? वेडिंग सेरेमनी 14.12.21. सामने आई फोटोज में अंकिता और विक्की काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
58
अंकिता और विक्की अब डांस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हुए नजर आए थे। साथ ही दोनों ने जमकर डांस भी किया है।
68
हाल ही में कपल ने एक नई लग्जरी कार खरीदी थी। उन्होंने अपनी कार की फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे। सामने आई फोटो में अंकिता नई कार के साथ काफी खुश नजर आ रही थी।
78
अंकिता ने 14 दिसंबर, 2021 को विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे। बता दें कि अंकिता लोखंडे कभी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को डेट करती थीं। सुशांत की मौत के बाद अंकिता अंदर तक टूट गई थीं।
88
अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं सुशांत को आखिरी बार देखना चाहती थी लेकिन ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मैं चाहकर भी सुशांत को अंतिम विदाई देने नहीं जा सकी। मैं जानती थी कि अगर मैं सुशांत को उस हाल में देख लेती तो वो पल जिंदगी भर नहीं भुला पाती।