मराठी शादी की रस्मों के बीच पति को लाड करती नजर आई Ankita Lokhande, नारंगी साड़ी में दिखी खूबसूरत

Published : Mar 03, 2022, 12:17 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से फेमस हुई अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी। शादी के करीब 2 महीने बाद अंकिता ने विक्की से दोबारा शादी की है। दिसंबर में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी थी लेकिन अब मां के कहने पर कपल मराठी रीति-रिवात से शादी। मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी की कुछ फोटोज अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वहीं, कुछ घंटे पहले उन्होंने शादी के बाद घर पर होने वाली रस्मों की फोटोज भी शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में अंकिता नारंगी सुनहरी साड़ी, खुले बाल और हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहन बेहद खूबसूरत लग रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि वे काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही है। नीचे देखें अंकिता लोखड़े और विक्की जैन की मराठी शादी की रस्मों को निभाते फोटोज...

PREV
18
मराठी शादी की रस्मों के बीच पति को लाड करती नजर आई Ankita Lokhande, नारंगी साड़ी में दिखी खूबसूरत

अंकिता लोखड़े ने विक्की जैन के साथ मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी की जो फोटोज शेयर की थी उसमें उन्होंने ब्लू और रेड कलर की महाराष्ट्रीयन साड़ी पहनी थी और इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी की थी। 

28

वहीं, अंकिता लोखड़े के पति विक्की जैन सफेद पजामा-कुर्ता और नीले रंग का चमकीला दुप्पटा लिए हैंडसम नजर आए थे। कपल की सामने फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों काफी रोमांटिक दिख रहे हैं। 

38

अंकिता ने विक्की संग शादी के बाद की रस्मों की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक थाली में अंगूठी ढूंढने वाली रस्म करते नजर आ रहे हैं। अंकिता ने फोटोज शेयर करते हुए फैंस से एक सवाल भी पूछ डाला है।

48

अंकिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- कौन जीता? कोई गेस? वेडिंग सेरेमनी 14.12.21. सामने आई फोटोज में अंकिता और विक्की काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

58

अंकिता और विक्की अब डांस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हुए नजर आए थे। साथ ही दोनों ने जमकर डांस भी किया है।

68

हाल ही में कपल ने एक नई लग्जरी कार खरीदी थी। उन्होंने अपनी कार की फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे। सामने आई फोटो में अंकिता नई कार के साथ काफी खुश नजर आ रही थी। 

78

अंकिता ने 14 दिसंबर, 2021 को विक्की जैन  संग सात फेरे लिए थे। बता दें कि अंकिता लोखंडे कभी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को डेट करती थीं। सुशांत की मौत के बाद अंकिता अंदर तक टूट गई थीं।

88

अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं सुशांत को आखिरी बार देखना चाहती थी लेकिन ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मैं चाहकर भी सुशांत को अंतिम विदाई देने नहीं जा सकी। मैं जानती थी कि अगर मैं सुशांत को उस हाल में देख लेती तो वो पल जिंदगी भर नहीं भुला पाती।

 

ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

Read more Photos on

Recommended Stories