बात तरुण खन्ना के पर्सनल लाइफ की करें तो वे दिल्ली में पैदा हुए। उन्होंने टीवी सीरियल अविनाश आईपीएस से डेब्यू किया था। इसके अलावा वे कभी आए न जुदाई, सारा आकाश, कसौटी जिंदगी की, किटी पार्टी, किट्टू सब जानती है, कुछ अपने कुछ पराए, कुलवधू, भाभी, माता की चौकी, जय श्री कृष्ण, झांसी की रानी, सीआईडी, अदालत जैसे कई सीरियलों में काम किया।