- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos
लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos
मुंबई. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा। अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फेरे लिए। अंबानी ने अपने बेटे की शादी को काफी ग्रैंड लेवल पर ऑर्गेनाइज किया था। अनमोल, कृषा की शादी से जुड़ी कई अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई नई फोटोज में देखा जा सकता है कि टीना अंबानी लाल लहंगा पहन बेटे की शादी में जमकर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान वे काफी खुश दिख रही है। लाल लहंगा के साथ मेहंदी भरे हाथों में चमकीली चूड़ियां, नौ लक्खा हार, माथे पर टीका लगाए वे बेटे की शादी में छा गई थी। नीचे पढ़ें टीना अंबानी ने कैसे किया अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का स्वागत...

टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घरवालों को हर खास मौकों पर बधाई देना नहीं भूलती है। वहीं, उन्होंने उन्होंने अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का भी खास अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- बेटी का स्वागत है। कृषा के घर में आने से रौनक बढ़ गई है। नई ऊर्जा के साथ जिंदगी की शुरुआत हो चुकी है।
आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
बेटे अनमोल अंबानी की शादी के दौरान टीना अंबानी ने पति और परिवारवालों के साथ मिलकर कई रस्मों को निभाया था। इस दौरान रिलेटिव्स अनमोल के साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बेटे अनमोल अंबानी की बरात निकलने से पहले पापा अनिल अंबानी थोड़े इमोशनल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे बेटे को कुछ कहते हुए मुस्करा दिए थे।
बेटे अनमोल अंबानी और बहू कृषा शाह की मेहंदी सेरेमनी में भी टीना अंबानी काफी खुश नजर आई थी। उन्होंने घर आए मेहमानों के साथ पोज भी दिए थे।
बेटे-बहू की संगीत सेरेमनी में टीना अंबानी छा गई थी। इस दौरान उन्होंने मल्टी कलर की साड़ी गुजराती स्टाइल में कैरी की थी। उन्होंने बहू के साथ भी खूब ठुमके लगाएं थे।
बेटे अनमोल अंबानी की संगीत सेरेमनी में पापा अनिल अंबानी भी पीछे नहीं रहे। कुर्ता-पजामा और साफा पहन उन्होंने भी मस्ती में खूब डांस किया था। उनके साथ बेटे के दोस्त और रिश्तेदार भी डांस करते नजर आए थे।
शादी से पहले बहू कृषा शाह ने वीडियो कॉल के जरिए अपने होने वाले ससुरालवालों से बात की थी। इस दौरान ने लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। उनके साथ उनकी बहन भी थी।
शादी से पहले अंबानी खानदान की होने वाली बहू कृषा शाह ने भी अपने घरवालों के साथ खूब मस्ती की थी। आपको बता दें कि कृषा lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।
टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।