- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा (Yash Shopra) की फिल्म कभी-कभी (Kabhi Kabhie) को रिलीज हुए 46 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 27 फरवरी, 1976 को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने काम किया था। फिल्म में अमिताब बच्चन (Amitabh Bachchan), राखी (Rakhee), शशि कपूर (Shashi Kapoor), वहीदा रहमान (Waheeda Rehman), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), नीतू सिंह (Neetu Singh) जैसे स्टार्स थे। यश चोपड़ा की ये फिल्म एक कल्ट रोमांटिक ड्रामा थी। फिल्म में खय्याम का म्यूजिक था और इसके गाने साहिर लुधियानवी ने लिखे थे। फिल्म की कहानी यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने लिखी थी। फिल्म की कहानी साहिर लुधियानवी की एक फेमस कविता से इंस्पायर्ड थी, जिसकी कुछ लाइनें अमिताभ ने फिल्म में भी बोली है। नीचे पढ़ें फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

वैसे, इस फिल्म में काम करने वाली 70 के दशक की हीरोइन राखी को अब पहचान पाना भी मुश्किल होता है। वे गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। वहीं, फिल्म से जुड़े कुछ स्टार्स तो अब इस दुनिया में ही नहीं है और कुछ का लुक इतना सालों में एकदम बदल गया है।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी राखी को दिमाग में रखकर ही लिखी गई थी लेकिन उसी दौरान राखी ने गुलजार से शादी कर ली। शादी के बाद गुलजार ने राखी से फिल्में छोड़ने के लिए कहा, लेकिन यश चोपड़ा के कहने पर गुलजार मान गए थे।
फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोमांटिक किरदार था और इसकी वजह से निर्माता गुलशन राय को लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बता दें कि बिग बी अभी भी फिल्मों में एक्टिव है और आने वाले समय में वे कई सारी फिल्मों में नजर आएंगे।
फिल्म में नीतू सिंह की जोड़ी ऋषि कपूर के साथ थी। इस फिल्म से ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हुआ था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। फिर शादी के बाद नीतू ने एक्टिंग छोड़ दी लेकिन वे दोबारा एक्टिव हो गई है। उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो है। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में है।
यश चोपड़ा फिल्म में पहले ऋषि कपूर के साथ परवीन बाबी को साइन करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई और उन्होंने नीतू सिंह को ये रोल ऑफर कर दिया। इसी फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का अफेयर शुरू हुआ। बता दें कि कैंसर की वजह से ऋषि भी दुनिया छोड़कर चले गए हैं।
फिल्म में शशि कपूर ने राखी के पति का रोल प्ले किया था। यही एक ऐसी फिल्म में जिसमें उन्होंने अपने रियल लाइफ भतीजे ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दोनों फिल्म दुनिया मेरी जेब में भी नजर आए थे। बता दें कि शशि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है।
फिल्म में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था। वैसे, आपको बता दें कि वहीदा ने कुछ फिल्मों में अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का रोल निभाया है। फिलहाल वहीदा भी गुमनाम जिंदगी गुजार रही है।
फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा भी अब इस दुनिया में नहीं है। कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाना जाता है। कई सुपरहिट फिल्मों को देने वाले यश चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स अब उनका बेटा आदित्य चोपड़ा संभाल रहा है।
ये भी पढ़ें
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।