टीवी के अलावा समर जय सिंह (Samar Jai Singh) ने कुछेक फिल्मों में भी काम किया है। समर जय सिंह ने विश्वात्मा, लिटिल वॉर, सुंदरी, गदर: एक प्रेम कथा, पिंजर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो और अपने, एक था टाइगर और हीरोपंती और हसीना पारकर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।