शादी की सालगिरह पर वाइन की गिलास के साथ पत्नी को Kiss करता दिखा 'जमाई राजा' का एक्टर

Published : Dec 08, 2019, 12:15 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'जमाई राजा' के एक्टर रहे रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। सरगुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों वाइन की गिलास के साथ एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। सरगुन ने फोटो पर कैप्शन लिखा- 'Let your relationship age like fine wine .@ravidubey2312 happy anniversary my daily dose of dopamine and serotonin 🤣🤣🍫'. वहीं, रवि ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ मस्ती करते एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'Tu hi to meri dost hai chotiiiiiiiiii...... 6th anniversary Mubarak ho dost #sargunmehta #ravidubey'.

PREV
15
शादी की सालगिरह पर वाइन की गिलास के साथ पत्नी को Kiss करता दिखा 'जमाई राजा' का एक्टर
रवि- सरगुन की लव स्टोरी 'नच बलिए' सीजन 5 से शुरू हुई थी। इस शो में रवि ने सरगुन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
25
शो से बाहर आते ही इस कपल ने 7 दिसंबर, 2013 में शादी कर ली थी। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी '12/24 करोल बाग' (2009-2010) में साथ काम करते वक्त शुरू हुई थी।
35
बता दें, 2011-12 में सरगुन को सीरियल 'फुलवा' में लीड रोल के लिए खूब सराहना मिली थी। वहीं रवि को 'जमाई राजा' और 'सास बिना ससुराल' के रोल के लिए ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।
45
रवि ने एक इंटरव्यू में कहा था, "फिलहाल, मैं सरगुन के साथ एक पिता की लाइफ जी रहा हूं। यकीन मानिए मैं उसे बच्चे की तरह प्यार करता हूं। इसलिए वह मेरी जिंदगी में फादरहुड की जगह को पूरा करती है।" रवि ने आगे हंसते हुए कहा, "मेरे घर में एक बच्चा है, मेरा डॉग मोयो। इसलिए एक पिता का सेंटिमेंट पहले से ही वहां मौजूद है।"
55
रवि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और पापा बनना चाहते हैं। लेकिन करियर की पीक पर वे नहीं चाहते कि उनकी पत्नी सरगुन बायलॉजिकल पेन से गुजरे।

Recommended Stories