मुस्लिम होने पर कभी भारत में डर लगा? पाकिस्तानी फैन के सवाल पर दीपिका के पति ने दिया करारा जवाब

Published : Jul 27, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Jul 27, 2020, 01:50 PM IST

मुंबई। 'ससुराल सिमर का' में काम कर चुके एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात की। शोएब ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने शोएब से अजीबोगरीब सवाल पूछा लिया, जिसका एक्टर ने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया। बता दें कि इससे पहले भी शोएब अपने फैंस की जिज्ञासाओं को शांत करते नजर आ चुके हैं।

PREV
111
मुस्लिम होने पर कभी भारत में डर लगा? पाकिस्तानी फैन के सवाल पर दीपिका के पति ने दिया करारा जवाब

शोएब के पाकिस्तानी फैन ने उनसे पूछा- एक मुस्लिम होने के नाते क्या आपको कभी भारत में इनसिक्योर फील हुआ? इसके जवाब में शोएब ने कहा- नहीं कभी नहीं। मुझे गर्व है कि मैं एक प्राउड इंडियन मुस्लिम हूं। शोएब इब्राहिम के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। 

211

इसके अलावा शोएब से ये भी पूछा गया कि उन्हें दीपिका कक्कड़ का कौन-सा रोल सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, सिमर का या सोनाक्षी का? जवाब में शोएब ने सिमर कहा। बता दें कि 'ससुराल सिमर का' के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी। 

311

एक फैन ने शोएब से पूछा कि अगर उनकी शादी दीपिका से नहीं होती तो कौन सी हीरोइन से वे शादी करते? इसका जवाब देते हुए शोएब ने कहा- हीरोइन क्यों अपने लिए हम किसी यूनीक का इंतजार करते बिल्कुल दीपिका जैसी। 

411

कुछ दिनों पहले सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम से उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछा। यूजर ने अपने सवाल में कहा, मुझे बताएंगे कि आपकी पत्नी हिंदू हैं या मुस्लिम?

511

जवाब में शोएब इब्राहिम ने लिखा था- इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। शोएब के इस जवाब की फैन्स ने जमकर तारीफ की थी। 

611

वहीं, कुछ दिनों पहले शोएब से पूछा गया था कि दीपिका सिर्फ सलवार कमीज क्यों पहनती हैं। इस पर शोएब ने कहा था- मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं, मेरी पत्नी जानती है। बाकी जिसकी जैसी सोच, वैसा ही सवाल।

711

बता दें कि कपल की शादी 22 फरवरी, 2018 को हुई थी। दीपिका की शादी शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में हुई थी। दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी शो 'ससुराल...' के सेट पर हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। 

811

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था। हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी।

911

दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है। उन्होंने शादी के बाद हसबैंड शोएब इब्राहिम और ससुराल वालों के साथ ईद भी मनाई थी। दीपिका ने इस मौके पर बताया था कि रोजा रखना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शादी से पहले भी रोजा रखा था।

1011

शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।

1111

दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories