सीजेन खान को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की ने रातों रात स्टार बना दिया था। इससे पहले वे कलीरे, हसरतें, पलछिन में काम कर चुके थे। उनका परिवार मूल रूप से अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है। उनकी मां के रिश्तेदार कराची में रहते हैं। उनकी परवरिश और पढ़ाई मुंबई में हुई है। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी।