एक्ट्रेस ने इन मूलियों को बेबी मूली, मम्मा मूली और पापा मूली नाम दिया है। पहला वीडियो खत्म होने तक रुबीना मूली उखाड़ पाने में नाकाम रहती हैं, जिसके बाद दूसरी स्लाइड में एक-एक करके वह सबसे पहले छोटी मूली, फिर उससे बड़ी और फिर सबसे बड़ी मूली उखाड़ कर दिखाती हैं।