छुट्टियां मना रही टीवी की किन्नर बहू, कभी पति के सीने पर सिर रखे तो कभी बीच पर आईं नजर

Published : Dec 20, 2019, 05:16 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:26 PM IST

मुंबई. 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का रोल कर रहीं रुबीना दिलाइक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ फिलिपीन्स में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। रुबीना ने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक फोटो में वे पति के सीने पर सिर रखी नजर आ रही है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- '#sunkissed 🥰🥰'.एक फोटो में वे बिकिनी में बीच पर नजर आ रही है। इसपर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'A Badzillaaaaaa.....'

PREV
16
छुट्टियां मना रही टीवी की किन्नर बहू, कभी पति के सीने पर सिर रखे तो कभी बीच पर आईं नजर
हॉलिडे पर रुबीना कभी समुद्र किनारे तो कभी पति के साथ मस्ती करतीं नजर आ रही हैं। एक फोटो में वो पति के साथ पोज देती दिख रही हैं। बता दें कि रुबीना - अभिनव ने 2018 में शादी की थी। अभिनव से शादी करने से पहले वे अपनी शो छोटी बहू के एक्टर अविनाश सचदेव को डेट करती थीं।
26
रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।
36
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"
46
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते हैं। मसलन, एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"
56
एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा था, "मैं उन्हें पैंडोरा बॉक्स बुलाती हूं। वे हर वक्त क्रिएटिव होते हैं और अपने क्रिएशन से आपको सरप्राइज करते रहते हैं।
66
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories