मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालवीर' (Baal Veer) में भयंकर परी का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) 40 साल की हो गई हैं। 4 अगस्त, 1981 को राजस्थान के मकराना में जन्मी शमा ने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, फिल्म में उन्होंने साइड रोल ही किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' में काम किया और इसी से उन्हें पहचान मिली। शमा सिकंदर करीब 9 साल पहले बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार हो गई थीं। इस बीमारी से तंग आकर एक्ट्रेस ने एक बार अपनी जान देने की कोशिश भी की थी।