हॉलिडे एन्जॉय कर रही टीवी की 'भंयकर परी', कभी बीच तो कभी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करतीं आईं नजर

Published : Nov 27, 2019, 04:57 PM IST

मुंबई.  टीवी शो 'बाल वीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभा चुकी शमा सिकंदर इन दिनों मंगेतर जेम्स मिलिरॉन के साथ दुबई में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इन फोटोज में वे अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही है। बीच किनारे शमा अपनी दोस्त सोनाली सहगल और राय लक्ष्मी संग नजर आ रही है। बता दें कि फिलहाल शमा के पास किसी भी टीवी शो का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार टीवी शो 'बाल वीर' (2014) में नजर आई थीं। शमा ने शॉर्ट मूवी 'सेक्सोहॉलिक' (2016) में काम कर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं।

PREV
14
हॉलिडे एन्जॉय कर रही टीवी की 'भंयकर परी', कभी बीच तो कभी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करतीं आईं नजर
शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया और उसके बाद टीवी की दुनिया में एंट्री ली।
24
2016 में जब शमा ने जेम्स मिलिरॉन नाम के शख्स से सगाई कर फोटोज शेयर की थी तो उनका एकदम डिफरेंट लुक सामने आया था। उस वक्त शमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये बदलाव उनके फिटनेस शेड्यूल, जिमिंग और हेल्दी डाइट की वजह से आया है। हालांकि, ये बात भी सामने आई थी कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। लेकिन शमा ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
34
करीब 6 साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार हो गई थीं। शमा के मुताबिक इस बीमारी से तंग आकर एक बार उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी। हालांकि, शमा इस बीमारी से ठीक हो गई है। अब वे फिट रहने के लिए रेग्यूलर एक्सरसाइज करती हैं।
44
शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) उनके चुनिंदा सीरियल्स हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी अभिनय किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories