चेहरे पर खून, सूजे गाल और बिखरे बाल के साथ वायरल हो रही टीवी की सिमर की फोटोज, जानें सच्चाई

मुंबई.  टीवी की 'सिमर' के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ ने इंस्टस्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें दीपिका को पति शोएब से पीटते देखा जा सकता है। दीपिका के चेहरे से खून बह रहा है, गाल सूजे है और बाल भी बिखरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, इसकी सच्चाई कुछ और है। बता दें कि ये मार दीपिका को नहीं बल्कि सोनाक्षी को पड़ रही है। टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' में दीपिका, सोनाक्षी के किरदार में है और आने वाले एपिसोड में उन पर डेडली अटैक होने वाला है। जिसकी तैयारी पति शोएब इब्राहिम उन्हें करवा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 12:28 PM
15
चेहरे पर खून, सूजे गाल और बिखरे बाल के साथ वायरल हो रही टीवी की सिमर की फोटोज, जानें सच्चाई
शो में महेश नाम के साइको लवर का किरदार निभाने वाले एक्टर विनीत कुमार चौधरी इस हादसे के पीछे है। आने वाले एपिसोड में महेश, रोहित (करण वी ग्रोवर) की दुल्हन यानी सोनाक्षी का किडनेप करने वाले है।
25
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
35
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।
45
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं पुणे की रहनेवाली हूं। 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थी। पापा आर्मी ऑफिसर हैं और मां हाउसवाइफ।" उन्होंने बताया था "शुरुआत में मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। मुझे उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी अट्रैक्ट करती थी। जेट एयरवेज के साथ मैंने 3 साल जॉब भी की, लेकिन बैक पेन की वजह से मुझे वो जॉब छोड़ना पड़ी।"
55
एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। "मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया।" उन्हें पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos